एण्डटीवी के शोज ‘अटल‘, ‘भीमा‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ अपनी मनोरंजक कहानियों से दर्शकों को बांधकर रखेंगे। एण्डटीवी के ‘अटल‘ के बारे में, कृष्णा देवी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘भावना का अपहरण होने के बाद अटल, सदा, कृष्णा देवी और कृष्ण बिहारी उसकी खोज शुरू करते हैं। इस बीच, अटल को सुषमा ताईजी की बात याद आती है कि भावना की शादी होनी है। दूसरी ओर, सुषमा ताईजी इस कोशिश में हैं कि भावना की शादी जबर्दस्ती करा दी जाए। अटल…
Read More