कविताओं के माध्यम से भाषा की विविधता को दर्शाने के लिये हर साल 21 मार्च को वल्र्ड पोएट्री डे (विश्व काव्य दिवस) मनाया जाता है। इस अवसर पर एण्डटीवी के कलाकारों ने कविताओं को लेकर अपना प्यार जताया और साथ ही यह भी बताया कि उन्हें लिखने की प्रेरणा कहां से मिलती है। इन कलाकारों में शामिल हैं- ‘दूसरी मां‘ के मोहित डागा (अशोक), ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा) और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी)। अशोक का किरदार निभा रहे मोहित डागा…
Read More