सोनी सब के शो ‘मैडम सर’ में घटनाओं ने एक दिलचस्प मोड़ लिया है और हसीना मलिक (गुल्की जोशी) की मौत हो गई है, जिससे महिला पुलिस थाने को बड़ा झटका लगा है। हसीना मलिक को मारने वाली गोलियाँ एएसआई मीरा (पंखुड़ी अवस्थी) ने चलाई थीं और जब करिश्मा (युक्ति कपूर) ने पूरी जाँच की, तब अंत में उसे पता चला कि एएसआई मीरा को हैक कर लिया गया था और फिर उससे हसीना पर गोली चलवाई गई थी। हैकर्स ने उसकी मेमोरी को भी डिलीट कर दिया था।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद महिला पुलिस थाना फैसला करता है कि आखिरकार एएसआई मीरा एक मशीन है, जिसके साथ आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है और भविष्य में ऐसी शरारत न हो, इसके लिये एएसआई मीरा को डिसमैंटल कर देना ही सबसे अच्छा रहेगा। इस कठोर फैसले से थाने में हर किसी की आँखें भर आती हैं, खासकर करिश्मा की, क्योंकि उसे ही मशीन का स्विच बंद करना है। करिश्मा और एएसआई मीरा का रिश्ता बहुत खास था, उनके बीच लगातार नोंकझोंक होती थी, लेकिन वे हमेशा एक-दूसरे की तरफदारी करती थीं। यह जानते हुए भी कि एएसआई मीरा को थाने में भावनाओं को समझने के लिये एआई के तौर पर भेजा गया था, महिला पुलिस थाने की ऑफिसर्स ने उससे एक करीबी रिश्ता जोड़ लिया था। दिल पर पत्थर रखकर उन्होंने महिला पुलिस थाना, लखनऊ की एएसआई मीरा को अलविदा कहा।
एएसआई मीरा की भूमिका निभा रहीं पंखुड़ी अवस्थी ने कहा, “मीरा ने अनजाने में एक अपराध कर दिया और इसलिये उसका स्विच बंद किया जा रहा है। लेकिन मीरा ने एक रोबोट होने के बावजूद महिला पुलिस थाने में हर किसी के साथ एक खास रिश्ता बना लिया था। मुझे लगता है कि मीरा के इस पहलू को सभी ने पसंद किया है, वह रोबोटिक होने के साथ-साथ इमोशनल भी थी। और मुझे यकीन है कि महिला पुलिस थाना की तरह दर्शक भी उसे मिस करेंगे।‘’
करिश्मा की भूमिका निभा रहीं युक्ति कपूर ने कहा, “शुरूआत में करिश्मा को मीरा पसंद नहीं थी, क्योंकि उसे लगा कि मीरा केवल एक मशीन है और यहां सबकी नौकरियां छीनने आई है। धीरे-धीरे मीरा उसे पसंद आने लगी और करिश्मा के साथ उसका एक रिश्ता कायम हो गया। उसकी एंट्री ने शो को एक बिलकुल नई दिशा दी और ‘मैडम सर’ मजेदार हो गया। शो में करिश्मा और मीरा की नोंकझोंक को दर्शक यकीनन मिस करेंगे और निजी तौर पर मैं भी उसे मिस करूंगी।‘’
getmovieinfo