बहुप्रतीक्षित हिंदी एंथोलॉजी, अनपॉज्ड: नया सफर के ट्रेलर की रिलीज से पहले, अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसमें एंथोलॉजी की सभी पांच फिल्मों की स्टार-कास्ट को दर्शाया गया है। दिल को सुकून देने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ मोशन पोस्टर, तीन तिगड़ा, द कपल, गोंड के लड्डू, वार रूम और वैकुंठ टाइटल्स वाली फिल्मों की एक झलक उपलब्ध कराता है। फिल्म का ट्रेलर 15 जनवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा।
अनपॉज्ड: नया सफर पांच अनूठी कहानियों का कलेक्शन है जो उम्मीद, सकारात्मकता और नई शुरुआत की एक खिड़की प्रदान करती हैं, जो हमें पहले से कहीं अधिक जिंदगी और जज्बातों को अहमियत देना सीखाती हैं। ये प्रेम, इच्छा, डर और दोस्ती जैसी कच्चे मानवीय जज्बातों की झलकियां पेश करता है- इन कहानियों को शिखा माकन (गोंद के लड्डू), रुचिर अरुण (तीन तिगड़ा), नुपुर अस्थाना (द कपल), अयप्पा केएम (वॉर रूम) और और नागराज मंजुले (वैकुंठ) जैसे फिल्म निर्माताओं द्वारा संवेदनशीलता के साथ जीवंत किया है। प्राइम मेंबर्स, भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में अनपॉज्ड: नया सफर को 21 जनवरी 2022 को स्ट्रीम कर सकते हैं:
getmovieinfo