भारत के सबसे प्रतिष्ठित फैशन आयोजनों में से एक ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025की शानदार शुरुआत गुरुग्राम में हुई। इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण था फैशन आइकन रोहित बल की विरासत का जश्न, जिसमें बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन सोनम कपूर शोस्टॉपर बनीं।
फैशन और कला का बेजोड़ संगम
इस टूर के पहले संस्करण में रोहित बल के असाधारण फैशन करियर को सम्मानित किया गया। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बल के सिग्नेचर डिज़ाइनों, कश्मीरी विरासत और फैशन के प्रति उनके जुनून को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया।
शानदार प्रस्तुति और सितारों की चमक
गुरुग्राम में आयोजित इस शो में फैशन, बॉलीवुड और मीडिया जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। कल्याणी चावला, वरुण बहल, मधुर भंडारकर, जे जे वलाया, राहुल देव, मुग्धा गोडसे, ईशा गुप्ता और विजेंदर सिंह जैसी नामचीन हस्तियों ने इस भव्य आयोजन की रौनक बढ़ाई।
इस खास मौके पर पर्नोड रिकार्ड इंडिया के सीएमओ कार्तिक मोहिंद्रा ने कहा,
“यह रोहित बल की विरासत का एक यादगार उत्सव था। हमारा उद्देश्य भारतीय फैशन को आकार देने वाले प्रतिष्ठित डिजाइनरों को सम्मान देना है, और रोहित बल का योगदान अद्वितीय है। यह टूर फैशन की नई ऊंचाइयों को छुएगा।”
सोनम कपूर, जो इस शो की शोस्टॉपर थीं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा,”रोहित बल की प्रेरणा बनना और उनकी शानदार क्रिएशन्स को पहनना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रही है। यह आयोजन उनके अद्भुत फैशन सफर का सच्चा जश्न है।”
ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2025 अब 8 फरवरी को चंडीगढ़ पहुंचेगा, जहां डिज़ाइनर कनिका गोयल अपना स्ट्रीट लक्ज़ फैशन शो प्रस्तुत करेंगी। इस शो में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ग्लैमर का तड़का लगाएंगी, जबकि हार्डी संधू और हरी-सुखमणी अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से संगीत प्रेमियों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
गुरुग्राम में हुए इस भव्य आयोजन ने फैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोहित बल की विरासत को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया, और अब यह टूर चंडीगढ़ में फैशन और संगीत के नए रंग बिखेरने के लिए तैयार है।
Getmovieinfo.com