खुशी भारद्वाज ने खास अंदाज में मनाया अपना 17वां जन्मदिन, फैंस को कहा धन्यवाद

टीवी और डिजिटल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उभरती अभिनेत्री खुशी भारद्वाज ने अपना 17वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। अपनी मासूमियत, ब्यूटीफुल लुक्स और अमेजिंग पर्सनालिटी के लिए जानी जाने वाली खुशी भारद्वाज को दुनियाभर से ढेरों शुभकामनाएं मिलीं।

खुशी ने इस खास मौके पर कहा, “मुझे बर्थडे सेलिब्रेट करना बहुत पसंद है। मैं आशा करती हूँ कि मेरा यह जीवन खुशियों से भरा रहे। मेरे सभी फैंस ने मुझे सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, मैं उन सबका तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ।”

खुशी भारद्वाज ने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी क्यूट स्माइल और चार्मिंग पर्सनालिटी की वजह से वह लाखों लोगों की चहेती बन चुकी हैं। उनके फैंस न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं, जो हमेशा उनके हर नए प्रोजेक्ट का इंतजार करते हैं।

उनकी फोटोज और बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जहां फैंस ने उन्हें प्यार और दुआओं से भर दिया। खुशी भारद्वाज आने वाले दिनों में कुछ खास प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकती हैं, जिसकी चर्चा इंडस्ट्री में जोरों पर है।

Getmovieinfo.com

Related posts