@shahzadahmed
बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करते रहते हैं
इस बार अमिताभ बच्चन ने अपनी दो तस्वीरों का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है
तस्वीर के साथ उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा की हैं
अमिताभ बच्चन की पहली तस्वीर फिल्म ‘कभी-कभी’ से है। यह फिल्म 44 साल पहले 1976 में रिलीज हुई थी, जबकि दूसरी तस्वीर ‘गुलाबो-सिताबो’ की है। ‘गुलाबो सिताबो’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।
https://www.instagram.com/p/CAtF1B-hXPF/?igshid=13f46jqq2tu06
फोटोज शेयर करते अमिताभ ने लिखा, ‘श्रीनगर, कश्मीर..कभी-कभी फिल्म…कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है गाने को लिखते हुए…और मई के महीने में लखनऊ…44 साल बाद (1976 to 2020) गुलाबो सिताबो…गाना चल रहा है बनके मदारी का बन्दर…क्या थे , और क्या बना दिया अब बता दें कि फिल्म कभी-कभी को बॉलीवुड डायरेक्टर यश चोपड़ा ने बनाया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ राखी, शशि कपूर, वहीदा रहमान और नीतू सिंह थीं।यह फ़िल्म 1976 की बड़ी हिट फिल्मों मे से एक थीं।
Tags #amitabhbacchan #throwbackpicture #bollywood