एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज ने साल 2021 के अपने यादगार पलों याद किया और नए साल 2022 की सभी को शुभकामनाएं दी

एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज ने कहा “यह साल मेरे लिये वाकई अच्‍छा था, यह मेरी जिन्‍दगी में एक नया बदलाव लेकर आया, अगर मुझे साल 2021 को कोई नाम देना हो, तो मैं उसे ‘अलग अवसरों’ वाला कहूंगी। एक एक्ट्रेस अपनी जिन्‍दगी में बहुत कुछ सीखकर आगे बढ़ती है, तो अगर मैं खुद को पहले और आज के मुकाबले देखूं, तो बहुत बदलाव हुआ है। मैं नये साल की पूर्वसंध्‍या पर हमेशा भगवान की अर्धना करती हूं और 1 जनवरी को अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ नए साल का आगाज करते हुए जश्‍न मनाती हूं। खुशी भारद्वाज आगे कहती है की साल 2021 में सोनी सब टीवी का शो बालवीर रिटर्न्स के पूरे परिवार का शुक्रिया अदा करती हूं। इस शो ने मेरी जिंदगी में एक मकाम दिया और बहुत कुछ सीखने को मिला, शो के सभी मेंबर्स को तह दिल से शुक्रिया अदा करती हूं और नए साल 2022 की शुभकामनाएं देती हूं। आप सभी के लिये के लिए यह साल सुखद एवं समृद्ध रहे, मेरी ओर से आप सभी को अनेकानेक शुभकामनाएं!

getmovieinfo

Related posts