क्या कर रहें हैं तारक मेहता कबरस्तान में?

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता अजीब सा बरताव करने लगे हैं| तारक मेहता जिनको सब शांत, होशियार, समझदार, लेखक के रूप में पहचानते हैं वह अचानक करेला का नाम सुनते ही अपना आपा खो देते हैं| ऐसा क्या हो गया हैं कि वह किसी की कोई बात नहीं समझ रहें हैं?

करेला का उनके दिमाख पर इस तरह प्रभाव पड़ा हैं कि उन्हें चारों तरफ सिर्फ करेले की बातें सुनाई दे रही हैं और रास्तों में करेले के बागान दिखाई दे रहें हैं| यहाँ तक कि वह रास्ता खो गए और चलते चलते कबरस्तान पहुँच गए| उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं हैं कि उन्होंने सब्जीवाली ने बेचने रखे करेलों को पैरोंतले कुचलके ख़राब कर दिया हैं|

अब अंजलि तारक मेहता पर नाराज हो या वह घर नहीं लौटे हैं इसकी चिंता करें ऐसे हालात हैं| किसीके मन मस्तिष्क पर करेला ऐसे छा जाए कि वह अपने होश खो बैठे ऐसा ही हुआ हैं तारक मेहता के साथ| अंजलि का प्यार और फिक्र, गोकुलधामवासियों का स्नेह यहाँ तक की ऑफिस का काम भी तारक मेहता को याद नहीं हैं इस वक्त| ऐसे में क्या वह घर लौटेंगे और कौन लाएगा उन्हें गोकुलधाम वापस? जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सब टीवी पर| इस शो के सर्जक और निर्माता श्री असित कुमार मोदी है|

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर पहली बार 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित किया गया था और इस शो के 3300 से अधिक एपिसोड पूरे हुए है।

getmovieinfo

Related posts