नवितास सोलर और पुणेरी पलटन ने मिलकर जगाई ‘भारत की ऊर्जा’

नई दिल्ली – द क्लैरिजेस, नई दिल्ली में सोमवार शाम एक जोशीला और ऊर्जा से भरपूर आयोजन देखने को मिला, जब देश की अग्रणी सोलर पैनल निर्माता कंपनी नवितास सोलर ने कबड्डी टीम पुणेरी पलटन के साथ एक विशेष Meet & Greet कार्यक्रम आयोजित किया। इस अनोखे आयोजन में खेल और स्वच्छ ऊर्जा की दुनिया एक साथ आईं।

कार्यक्रम का उद्देश्य था – “सतत ऊर्जा से भारत को सशक्त बनाना।” इस दो घंटे के आयोजन में कंपनी के ग्राहक, साझेदार, मीडिया और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

शाम की शुरुआत नवितास सोलर के प्रतिनिधियों के प्रेरक संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने कंपनी की 12 साल से अधिक की सफल यात्रा साझा की। इस दौरान बताया गया कि किस तरह कंपनी ने “भारत का सोलर” बनकर देशभर में गुणवत्ता, नवाचार और विश्वसनीयता की पहचान बनाई है।

नवितास सोलर के निदेशक अंकित सिंघानिया और विनीत मित्तल ने कहा कि पुणेरी पलटन के साथ यह साझेदारी केवल एक ब्रांड सहयोग नहीं है, बल्कि सतत विकास, नवाचार और उत्कृष्टता के साझा दृष्टिकोण का प्रतीक है।

कार्यक्रम के दौरान पुणेरी पलटन के खिलाड़ियों ने भी दर्शकों के सवालों के जवाब दिए और बताया कि किस तरह वे मैदान पर ऊर्जा और धैर्य बनाए रखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे सोलर ऊर्जा निरंतर शक्ति का प्रतीक है।

पूरे आयोजन में उत्साह और जोश देखने लायक था। फैंस ने खिलाड़ियों और कंपनी प्रतिनिधियों के साथ फोटो खिंचवाए और सोशल मीडिया पर इस इवेंट की झलकें साझा कीं।

अंत में जब नवितास सोलर की टीम और पुणेरी पलटन के खिलाड़ी मंच पर एक साथ आए, तो पूरा हॉल गूंज उठा –
“भारत का खेल, भारत का सोलर – पुणेरी पलटन और नवितास सोलर!”

यह क्षण आयोजन की आत्मा बन गया — एक ऐसा संगम, जिसने ऊर्जा, उद्देश्य और प्रगति की एक नई रोशनी से भारत को रोशन करने का संदेश दिया।

 

Related posts