ITC ने किया अपने मिलेट पोर्टफोलियो में विस्तार Sunfeast Farmlite सुपर मिलेट्स कुकीज़ लॉन्च किया

ITC Foods ने अपने प्रमुख उद्देश्य ‘हेल्प इंडिया ईट बेटर’ के तहत Sunfeast Farmlite ब्रांड के अंतर्गत अपनी पहली मिलेट कुकीज़ लॉन्च की है।

Sunfeast Farmlite सुपर मिलेट्स कुकीज के दोनों वैरिएंट 75 ग्राम के पैक में उपलब्ध हैं। यह प्रोडक्ट मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली + एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, कोयम्बटूर, हैदराबाद, बंगलोर, केरल के रीटेल स्टोर्स में और ITCStore.in पर उपलब्ध है। जल्द ही यह प्रोडक्ट ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे। यह मिलेट कुकीज दो वैरिएंट में उपलब्ध हैं – मल्टी मिलेट और चोको चिप मल्टी मिलेट। इन कुकीज़ को रागी, ज्वार समेत कई मिलेट्स के मिश्रण से बनाया गया है और इनमें मैदा शामिल नहीं है। यह कुकीज आयरन, प्रोटीन और फाइबर का स्त्रोत हैं,

इस लॉन्च पर बात करते हुए श्री अली हैरिस शेरे, COO, बिस्किट एंड केक्स क्लस्टर, ITC Foods Division ने कहा कि “ITC में हम अपने ग्राहकों को खाने के लिए पौष्टिक एवं स्थाई विकल्प उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  हम ‘गुड फॉर यू’ प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के तहत रोजमर्रा के भोजन में मिलेट्स का उपयोग बढ़ाने का प्रयास करेंगे। हमारी नई मिलेट्स कुकीज, इसी मिशन की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। हमें यकीन है कि मिलेट्स की खूबियों वाले अनोखे फ्लेवर वाले इन बिस्किट्स की यह नई रेंज ग्राहकों को खूब पसंद आएगी। हमारा मानना है कि इन मिलेट्स कुकीज़ से ग्राहकों को स्वाद के साथ प्रोटीन और आयरन जैसे पोषक तत्त्व भी मिलेंगे।”

इस वर्ष की शुरुआत में ITC ने मिलेट्स को बढ़ावा देने वाली पहल ‘ITC मिशन मिलेट’ की शुरुआत की है। यह मॉडल तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर आधारित है, जिसमें एक ‘गुड फॉर यू’ प्रोडक्ट पोर्टफोलियो विकसित करने, स्थाई कृषि व्यवस्था लागू करने और मिलेट्स के फायदों के बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक बनाना शामिल है।

Getmovieinfo.com

Related posts