कलाकारों ने हिन्दी टीवी को बताया ‘मनोरंजन का केन्द्र‘

वल्र्ड टेलीविजन डे के अवसर पर एण्डटीवी के कलाकारों ने हिन्दी टेलीविजल इंडस्ट्री को सम्मान देते हुये मनोरंजन जगत में इसकी अहमियत की सराहना की। उन्होंने अपने निजी अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि टेलीविजन उनके लिये क्या मायने रखता है। इन कलाकारों में नेहा जोशी (‘अटल‘ की कृष्णा देवी वाजपेयी), स्मिता सेबल (‘भीमा‘ की धनिया), हिमानी शिवपुरी (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कटोरी अम्मा) और आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा) शामिल हैं। नेहा जोशी, जोकि  ‘अटल‘ में कृष्णा देवी वाजपेयी का किरदार निभा रहीं हैं, ने कहा, ‘‘मैंने अपने सफर की शुरूआत थिएटर से की थी, लेकिन टेलीविजन की हमेशा से मेरे दिल में खास जगह रही है। यह एक सशक्त माध्यम है, जो हर दिन लोगों के घरों तक पहुंचता है और उनके दिलों को छूता है। जब मैं छोटी थी, तो अपना काम जल्दी-जल्दी खत्म करके अपने पसंदीदा शोज, जिनमें मराठी और हिन्दी दोनों ड्रामा शामिल हैं, देखने बैठ जाती थी। टेलीविजन एक ऐसा अनोखा मंच है जो हर दिन कुछ नया सीखने का अनुभव देता है और कलाकारों को दर्शकों से जुड़ने का मौका प्रदान करता है। आज, वल्र्ड टेलीविजन डे के मौके पर, मैं इस उद्योग का हिस्सा बनने और भारतीय टेलीविजन को मिली पहचान के लिए आभारी हूं।‘‘ ‘भीमा‘ में ‘धनिया‘ के अपने किरदार के लिये मशहूर स्मिता सेबल ने कहा, ‘‘इस वल्र्ड टेलीविजन डे पर, मैं मराठी से हिंदी टेलीविजन तक की अपनी यात्रा के लिए बेहद आभारी हूं। मराठी टेलीविजन हमेशा मेरी शुरुआत की जगह रहेगा, और हिंदी टेलीविजन ने मुझे बड़े दर्शकों से जुड़ने और अपनी कला को निखारने का मौका दिया। टेलीविजन ने मेरे जीवन और कॅरियर को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। दर्शकों के प्यार के लिए धन्यवाद, और मैं इस सफर को आगे भी जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।‘‘

हिमानी शिवपुरी, जोकि ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हैं, ने कहा, ‘‘भले ही स्क्रीन का आकार बदल गया हो, लेकिन आज भी कई दर्शकों को अपने पसंदीदा सितारों को टीवी पर देखकर खुशी मिलती है। टेलीविजन ने मुझे जीवन के कठिन समय में स्थिरता और सहारा दिया। अपने अभिनय कॅरियर में मुझे कई यादगार शोज का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला, जिससे लाखों दर्शकों से जुड़ने का मौका मिला। टेलीविजन ने मुझे कॅरियर, पैसा और एक उद्देश्य दिया है, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।‘‘ आसिफ शेख, जोकि ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका के लिये पसंद किये जाते हैं, ने कहा, ‘‘1984 में जब मैंने खुद को टेलीविजन पर देखा, तो बहुत इमोशनल हो गया था। टीवी ने मुझे स्थिरता दी है और इससे दर्शकों के साथ अनोखे अंदाज में जुड़ने में भी मदद मिली है। ‘भाबीजी घर पर हैं‘ का हिस्सा बनकर मैंने 500 से ज्यादा किरदार निभाए हैं, और हर किरदार ने मुझे खुशी दी है। टेलीविजन में मेरी यह यात्रा अब भी शानदार बनी हुई है, और मैं आगे भी नए किरदारों को निभाने के लिए उत्साहित हूं। क्योंकि, पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त!‘‘

Getmovieinfo.com

Related posts