भावनाओं, हंसी और बेहद रोमांच से भरपूर पलों के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि एण्डटीवी के लोकप्रिय शोज ‘भीमा‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ नये ट्विस्ट्स और यादगार कहानियाँ लेकर आ रहे हैं! भीमाः भीमा (तेजस्विनी सिंह) को समाज का अगुवा बना दिया जाता है और कैलाशा बुआ (नीता मोहिन्द्रा) की उम्मीदों से वह खुद को अलग-थलग और भावनात्मक रूप से बोझिल महसूस करती है। जब मीरा (आयुषी जीना) और विशम्भर (विक्रम द्विवेदी) अपने अतीत से बाहर आने की कोशिश करते हैं, तब उन्हें चेतावनी दी…
Read More