होली के कई रंग एण्डटीवी के कलाकारों के संग

@shahzadahmed

हर साल पूरे देशभर में होली बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनायी जाती है। लोग तरह-तरह के स्वादिष्ट मीठे और नमकीन पकवान तैयार करते हैं। इन पकवानों के साथ चारों तरफ खुशियों के रंग बिखरे होते हैं। होली प्यार का त्यौहार भी माना जाता है। इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं। टेलीविजन और सिनेमा के माध्यम से हमें देश के अलग-अलग हिस्सों में होली के कई रंग देखने को मिलते हैं। ऐसे ही रंगों की बौछार करते हुए एण्डटीवी के कलाकार होली से जुड़ी अलग-अलग रीतियों और परंपराओं के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस त्यौहार के कई रंग-बिरंगे पहलुओं के बारे में भी बताया!

अपनों की याद दिलाती होली
हर किसी के एक या दो फेवरेट रंग होते है! वो रंग उनका लकी रंग हो सकता है या फिर वो रंग उनके मूड को बेहतर बनाने का काम करता हो। उनकी आत्मा तृप्त हो जाती हो या फिर भावनाओं को छू जाते जाते हों।

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी कहते हैं, ‘‘होली मुझे अपने बचपन की याद दिलाती है जब पूरा परिवार इकट्ठा होता था और त्यौहार की तैयारी करता था। देसी घी और मावे से मिठाइयां बनायी जाती थीं, गुलाल से सजी थाली होती थी और इन सारी चीजों में हिस्सा लेने में हम सबको बड़ा मजा आता था। हर त्यौहार पर मुझे अपनी मां की कमी खलती है, लेकिन होली में मुझे उनकी सबसे ज्यादा याद आती है! उनकी वजह से ही पीला रंग मेरा पसंदीदा रंग बन गया। जब मेरी मां कैंसर से जूझ रही थीं, उन्होंने मेरे लिये एक पीला स्वेटर बुना था और तब से वह मेरे लिये सबसे कीमती तोहफा बन गया है। और पीला रंग मेरे दिल में बस गया।’’

किसके बिना अधूरी है यह होली
हर त्यौहार के साथ कोई ना कोई ऐसी चीज जरूर जुड़ी होती है, जिसके बिना त्यौहार अधूरा रह जाता है। होली को क्या चीज पूर्ण बनाती है इस बारे में एण्डटीवी के ‘मौका-ए-वारदात’ से जुड़े मनोज तिवारी कहते हैं, ‘‘उत्तर भारत में मीठे, नमकीन पकवान और ठंडाई होली के लिये सबसे जरूरी चीजें होती हैं। इस त्यौहार का मतलब ही है लोगों से मिलना-जुलना, उन्हें बधाइयां देना और एक साथ मिलकर लोकगीत गाना। और हां सबसे जरूरी बात- गुझिया के बिना तो जैसे होली अधूरी ही मानो। महाराष्ट्र में जो गुझिया बनती है उसका स्वाद उत्तर भारत में बनने वाली गुझिया से काफी अलग होता है। इसके बारे में बात करके मुंह में पानी आ रहा है। मैं सभी लोगों को सुरक्षित और खुशहाल होली की शुभकामनाएं देता हूं।’’

लाठियां और प्यार बरसाती होली
हरियाणा की ‘लट्ठमार’ होली पूरे देश में काफी प्रसिद्ध है। इस बारे में एण्डटीवी के ‘मौका-ए-वारदात’ की सपना चैधरी कहती हैं, ‘‘अक्सर फिल्मों में हरियाणा की मजेदार लट्ठमार होली दिखायी जाती है। इस लट्ठमार होली की परंपरा उत्तरप्रदेश के भी कुछ इलाकों में है। होली के दिन महिलाएं मजाक के अंदाज में परिवार के पुरुष पर लाठी चलाती हैं। वहीं पुरुष खुद को बचाने की कोशिश करते हैं। जो ऐसा नहीं कर पाते उन्हें फिर महिलाओं की पोशाक पहननी पड़ती है, इसे जीत का सांकेतिक रूप माना जाता है। इस त्यौहार के मौके पर वह पुरानी कथा जीवंत हो जाती है, जिसके अनुसार भगवान कृष्ण राधा और उनकी सहेलियों को छेड़ते थे और वे उनके पीछे लाठी लेकर दौड़ती थीं।’’

कोविड के दौरान सावधानी वाली होली
कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को अपने परिवार के चुनिंदा लोगों के साथ ही इसे मनाना चाहिये। होली का उत्साह किस तरह बरकरार रखेंगे, इस बारे में रोहिताश्व गौड़ यानी एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ के हमारे तिवारीजी कहते हैं, ‘‘हर साल हमारे घर पर होली का बहुत ही भव्य कार्यक्रम होता है, जहां हम सबको बुलाते हैं, उसमें ‘भाबीजी घर पर हैं’ की टीम भी होती है। हालांकि, पिछले साल से हमने उस पर थोड़ा अंकुश लगा दिया है। मेरा मानना है कि कोई भी त्यौहार सिर्फ तामझाम से अच्छा नहीं मनता, बल्कि इस खास दिन को अपने परिवार के साथ मनाने से भी यह अच्छा होता है। इसलिये, हम होली मनाने के लिये पारंपरिक मिठाइयां बनायेंगे और आॅर्गेनिक कलर्स खरीदेंगें। मैं आप सबसे विनती करना चाहूंगा कि बड़े-बड़े आयोजनों का हिस्सा ना बनें और होली खेलने के दौरान सुरक्षा और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।’’

आपसी रंजिश को भुलाकर, रिश्तों को पास लाती है होली होली का त्यौहार पिछली बातों को भुला देना और माफ कर देना होता है। यह एक नई शुरुआत का त्यौहार है। त्यौहार के इस स्वरूप के बारे में हिमानी शिवपुरी, यानी एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की कटोरी अम्मा कहती हैं, ‘‘इस त्यौहार की सबसे अच्छी सीख होती है कि हम द्वेष को भुला दें और जीवन में आगे बढ़ें। लोग होलिकादहन की पावन अग्नि में अपनी चिंताओं, असफलताओं, नफरत और आपसी रंजिश को जलाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे जीवन में सकारात्मकता और शांति का आगमन होता है। मेरा मानना है कि जो कुछ भी हो गया है उसे बदला नहीं जा सकता। लेकिन कोई यह वादा जरूर कर सकता है कि यदि उसे माफ कर दिया जाये और उसे फिर से मौका दिया जाये तो ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। तो इस होली, मैं आप सबसे विनती करना चाहती हूं कि माफ करें और पुरानी बातों को भुला दें। बैर का बोझ अपने कंधों से उतार दें। आपको अपने जीवन में बदलाव जरूर महसूस होगा।’’

Getmovieinfo.com

#andtv #holi #holicelebrate #happyholi #entertainment

Related posts