सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

शहज़ाद अहमद 

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सलमान खान लगातार इस महामारी पर वीडियो और फोटो शेयर कर जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं

  जिसमें वह डॉक्टर्स और पुलिस पर पत्थर बरसाने वालों को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।अपने वीडियो में सलमान खान ने लोगों को घर में ही रहकर प्रार्थना करने की भी सलाह दी है।एक्टर ने कहा कि बचपन में यही पढ़ा था भगवान हम सबके अंदर हैं। अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जाना है तो निकलो घर से बाहर।सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।अपने वीडियो में सलमान खान ने कहा, “अब जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है। ये कोरोना, कोविड-19, पहले ऐसा लगा कि फ्लू है खत्म हो जाएगा, लेकिन स्थिति अब और भी गंभीर हो गई है।” सलमान खान ने अपने वीडियो में आगे बताया कि उनका पूरा परिवार इस समय फार्म हाउस पर मौजूद है और उन्होंने एक नियम बना लिया है, जिसके तहत न ही कोई उनके फार्म हाउस पर आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है। सलमान खान ने वीडियो में कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा तो उसे कोरोना हो जाएगा।

वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा।सलमान खान ने कोरोना वायरस पर फैंस को आगे समझाते हुए कहा, “अगर नमाज पढ़नी है तो घर में पढ़ो, पूजा करनी है तो घर में करो।  अपने वीडियो में सलमान खान ने पत्थर बरसाने वालों को फटकार लगाते हुए कहा, “डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, जो आप लोग उनपर पत्थर बरसा रहे हो। अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा तो वह हिंदुस्तान के ढेर सारे लोगों को लेकर चल बसेंगे।”सलमान खान ने अपने वीडियो में आगे कहा कि ऐसी नौबत न आ जाए कि आप लोगों को समझाने के लिए सेना बुलानी पड़े।

Getmovieinfo.com

Tags #salmankhan #lockdown
#covid19 #bollywood

Related posts