सीज़न 3 के लिए प्रतिष्ठित जजों के पैनल में मनीष मल्होत्रा के नेतृत्व में कुशा कपिला, आशना श्रॉफ, अंकुश बहुगुना, और संतू मिश्रा हैं
भारत के अगले बड़े फैशन इन्फ्लुएंसर के लिए हंट 11 नवंबर, 2021 को वूट एवं मिंत्रा ऐप द्वारा मिंत्रा स्टूडियो पर शुरू होगा
जजों का पैनल अपने व्यक्तिगत संघर्षों को हराने के दिल छू लेने वाले #MFSIWearMyStory वीडियो साझा करेंगे और बताएंगे कि आज की सफलता पाने के लिए उन्होंने अपनी कहानी किस प्रकार लिखी
भारत के सबसे बड़े डिजिटल और संपूर्ण शॉपिंग प्रस्तुत करने वाले रियल्टी फैशन शो, मिंत्रा फैशन सुपरस्टार का तीसरा सीज़न शुरू होने वाला है। इस साल का जश्न और ज्यादा बड़ा व बेहतर होगा क्योंकि इसमें प्रतियोगियों के असली जीवन की झलकियां दिखेंगी और वो पूरे देश के दर्शकों के साथ संलग्न हो संवाद कर सकेंगे। मिंत्रा फैशन सुपरस्टार देश के डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स को जजों व दर्शकों के सामने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का मंच देंगे तथा समुदाय पर विशाल प्रभाव छोड़ने और उनके दृष्टिकोण में परिवर्तन लाने का अवसर भी प्रदान करेंगे। 11 नवंबर को मिंत्रा ऐप के माध्यम से पहली बार वूट एवं मिंत्रा स्टूडियो पर प्रसारित हो रहे इस बहुप्रतीक्षित डिजिटल रियलिटी शो में भारत के चहेते इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला, आशना श्रॉफ, अंकुश बहुगुना, और संतू मिश्रा ज्यूरी पैनल में शामिल होंगे, जिनका नेतृत्व मनीष मल्होत्रा करेंगे।
मिंत्रा फैशन सुपरस्टार में फैशन और सोशल मीडिया का मिश्रण संवाद उत्पन्न करेगा, जिससे युवाओं को उनके लिए सबसे जरूरी चीजों की प्रेरणा दी जा सकेगी और गहन आत्मविश्लेषण को प्रेरित किया जा सकेगा। इस सीज़न की थीम #MFSIWearMyStory अनफिल्टर्ड एवं प्रामाणिक वार्ताओं की सराहना कर, इन्फ्लुएंसर्स (प्रतियोगियों) को अपने पहनावे के विकल्प द्वारा अपने सफर की अभिव्यक्ति कर अपने यथार्थ स्वरूप में बने रहने के लिए प्रोत्साहित करती है।
इन क्रिएटर्स या प्रतियोगियों को अपनी पूर्ण क्षमता में काम करने में समर्थ बनाने तथा अपनी पसंद के प्लेटफॉर्म पर अपनी विशिष्ट आवाज स्थापित करने में मदद करने के लिए अत्यधिक प्रतिष्ठित जजों का चयन किया गया है। ज्यूरी के इस पैनल का नेतृत्व मनीष कर रहे हैं, जो एमएफएस के साथ पहले सीज़न से जुड़े हुए हैं। वो डिज़ाईन क्षेत्र में अग्रणी भूमिका के लिए मशहूर रहे हैं, जिन्होंने भारत में फैशन उद्योग आकार देने, पुनः परिभाषित करने और आधुनिक स्वरूप देने में मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीज़न उनका साथ दे रही हैं, कुशा, जो सोशल मीडिया की रानी हैं, और फौरन वायरल होने वाले सबसे खास कंटेंट के साथ अपनी शैली तथा विनोदपूर्ण संवाद के लिए मशहूर हैं। लोकप्रिय एवं दीर्घकालिक फैशन प्रोफेशनल तथा अपने करियर के शुरुआती चरण में कुशा, विश्वसनीय और प्रयोगात्मक फैशन पसंद करती हैं। फैशन के साथ उनका जुड़ाव उन्हें क्रिएटर एवं उद्योग की जानकार के रूप में अपनी जानकारी साझा करने में मदद करेगा तथा प्रतियोगी अपने क्राफ्ट को सकारात्मक रूप से बेहतर बना सकेंगे। आशना भारत की पहली व अग्रणी सेल्फ-मेड फैशन इन्फ्लुएंसर हैं, जो लगभग एक दशक से प्रेरणाप्रद एवं संबद्ध लुक्स बनाती आई हैं। अन्य पैनलिस्ट्स में अंकुश हैं, जो एक अग्रणी पुरुष इन्फ्लुएंसर हैं और अपने विनोदपूर्ण और जागरुक कंटेंट के लिए मशहूर हैं, जो सामाजिक रूढ़ियों व प्रथाओं को चुनौती देता है। इस सुपर-टेलेंटेड समूह को पूरा करते हैं, किंग-मेकर, संतू। उन्होंने पिछले कुछ सालों में भारत के डिजिटल परिदृश्य के विकास में मुख्य भूमिका निभाई है।
#MFSIWearMyStory में प्रतियोगियों के आंकलन के लिए जजों के रूप में आमंत्रित किए जाने पर, पैनल के सदस्यों ने अपने व्यक्तिगत सफर के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि आज वो जहां पहुंचे हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी कहानी कैसे लिखी। उन्होंने शॉर्ट वीडियो कैप्चर किए, जो शो को प्रमोट करते हैं और दर्शकों को प्रेरित करते हैं।
मनीष सोशल मीडिया पर विश्वसनीय बनने के महत्व के बारे में बता रहे हैं। वो बता रहे हैं कि इससे इस बात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता कि वो क्या हैं और वो दर्शकों के साथ अपने मूल स्वरूप को प्रदर्शित करते हुए संलग्न होते हैं। संतू ने अपने व्यक्तित्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने प्लस साईज़ को स्वीकार किए जाने पर गर्व है। उन्होंने पुरुषों के फैशन स्पेस में समावेशन का समर्थन किया। आशना ने अपने करियर की शुरुआत में किए संघर्षों के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने बताया कि उनकी माँ ने निरंतर उन्हें सहयोग किया। अंतर्मुखी होने के कारण वह कम बोला करती थी और फैशन में अपने काम की मदद से बात करती थी। कुशा ने पिछले साल अपने टूट जाने और उसके बाद छाई निराशा के बारे में बताया। वो अपने लिए जिंदगी जीने का समर्थन करती हैं। वो अपनी कहानी से लोगों को प्रभावित करने में खुशी महसूस करती हैं। अंकुश ने बचपन में धमकाए जाने और पक्षपात के रूप में बात की, उन्होंने बताया कि सालों के इस सदमे से कैमरा उन्हें किस प्रकार बाहर लेकर आया।
● Myntra Fashion Superstar Season 3 I Manish Malhotra Shares The Secret To His Success
● Myntra Fashion Superstar Season 3 I Kusha Kapila Share’s Her Unfiltered Story
● Myntra Fashion Superstar Season 3 I Aashna Shroff Shares Her Triumph In Her Woman-only World
● Myntra Fashion Superstar Season 3 I Ankush Bahuguna – Story Of Dealing With Aftermath Of Bullying
● Myntra Fashion Superstar Season 3 I Santu Misra Shares His Thoughts Around Body Positivity
इस गठबंधन के बारे में मनीष मल्होत्रा ने कहा, ‘‘मुझे एक बार फिर इस शो का हिस्सा बनने की खुशी है। इस शो की मेरे दिल में एक खास जगह है। यह भारत के प्रीमियर शो में से एक है, जो उभरते हुए फैशन इन्फ्लुएंसर्स को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन और फैशन आईकन बनने का अवसर देता है। यह शो मुझे नई व अनछुई प्रतिभा के साथ संवाद करने का अवसर देता है। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूँ कि यह शो आगे कैसे बढ़ता है और इस सीज़न प्रतियोगी अपने प्रयास किस प्रकार करते हैं।’’
कुशा कपिला ने शो से जुड़ने के बारे में कहा, ‘‘बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं 7 सालों तक कॉर्पोरेट नौकरी में फैशन के क्षेत्र में काम कर चुकी हूँ। मैंने अनेक भूमिकाओं में काम किया और जूनियर फैशन एडिटर के रूप में अपनी पिछली नौकरी के बाद मैं कंटेंट क्रिएटर बन गई। मैं फैशन को गहराई से समझती हूँ और इसे हर तकनीकी दृष्टि से परखती हूँ। एक क्रिएटर के रूप में अपने शुरुआती सफर में मैं अपने काम के बारे में प्रतिष्ठित क्रिएटर्स का फीडबैक व उनके द्वारा जानकारी पाना चाहती हूँ। मिंत्रा फैशन सुपरस्टार में फैशन और कंटेंट का बड़ा ही दिलचस्प संगम है। मुझे उम्मीद है कि इस शो के लिए मेरे द्वारा किए गए हर काम से क्रिएटर्स द्वारा बनाए गए कंटेंट की क्वालिटी में अंतर आएगा। इसी के लिए मैं यहां हूँ।’’
आशना श्रॉफ ने कहा, ‘‘मैं खुद एक फैशन एवं ब्यूटी इन्फ्लुएंसर हूँ। इसलिए मिंत्रा फैशन सुपरस्टार के आगामी सीज़न में इन्फ्लुएंसर क्या परिवर्तन लेकर आएंगे, यह बहुत दिलचस्प होगा। मैंने पिछले दो सीज़न देखे और मैं फैशन एवं ब्यूटी के विकल्पों को चुनने में प्रतियोगियों द्वारा दिखाए गए आत्मविश्वास से बहुत प्रभावित हुई। उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से अपने मास्टरपीस द्वारा अभिव्यक्ति के तरीकों ने मुझे बहुत प्रभावित किया।’’
संतु मिश्रा ने कहा, ‘‘हमारे देश में फैशन की अद्भुत क्षमता के साथ कई प्रतिभाशाली युवा हैं, जो पहचान बनाने का इंतजार कर रहे हैं। प्रतिभा को पहचान बनाने के लिए एक अवसर एवं एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है। यह प्लेटफॉर्म उन्हें मिंत्रा फैशन सुपरस्टार देता है। मैं शो के पिछले सीज़न देख चुका हूँ। मैं इस सीज़न का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ।’’
अंकुश बहुगुना ने कहा, ‘‘फैशन होना एक बात है, लेकिन कंटेंट निर्माता बनने के लिए और भी बहुत कुछ जरूरते हैं। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ और इन नए क्रिएटर्स को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है।’’
शो के तीसरे संस्करण में उभरते हुए व प्रतिष्ठित फैशन, लाईफस्टाईल एवं ब्यूटी इन्फ्लुएंसर्स के मिश्रण के साथ विभिन्न प्रतियोगी अपनी प्रतिभा, व्यक्तिगत अभिव्यक्ति व शक्तिशाली संलग्नता के आधार पर मुकाबला करेंगे। मिंत्रा फैशन सुपरस्टार वूट एवं मिंत्रा ऐप पर मिंत्रा स्टूडियो द्वारा 11 नवंबर से शुरू हो रहा है। इन्फ्लुएंसर्स (प्रतियोगियों) के लुक्स खरीदने के लिए उपलब्ध कराके, एक्सक्लुसिव बिहाईंड-द-सीन फुटेज, और एपिसोडिक रिव्यू के साथ मिंत्रा स्टूडियो एवं वूट, मिंत्रा सुपरस्टार सीज़न 3 में फैशन सुपरस्टार्स को बनते देखने का अनुभव लेने के लिए उत्तम स्थान हैं। मिंत्रा फैशन सुपरस्टार की आठ पार्ट की यह सीरीज़ बिंज-वॉच करना न भूलें।
getmovieinfo