शहज़ाद अहमद
कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश हलकान है सबसे ज्यादा दिक्कत लॉकडाउन के चलते गरीबों और दैनिक वेतन भोगी लोगों को पेश आई है
उनकी मदद के लिए आम लोग, राजनेता, बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी सामने आ रहे हैं
टीवी और फ़िल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी कंपनी के एम्प्लाइज़ की मदद करने का ऐसा रास्ता निकाला है, जिसकी तारीफ़ की जा रही है
दरअसल, एकता कपूर ने फै़सला किया है कि वो अपनी सालभर की सैलरी नहीं लेंगी, ताकि कंपनी पर आर्थिक बोझ कम हो और इसका ख़राब असर उनके एम्प्लाइज़ पर ना पड़े। इस फ़ैसले की जानकारी देते हुए एकता ने ट्वीट किया है- आगे बढ़ने का एक ही तरीक़ा है, साथ-साथ। इसके साथ एकता कपूर ने आधिकारिक स्टेटमेंट शेयर किया है- कोरोना का असर बड़ा, अकल्पनीय और कई तरह से प्रभावित करने वाला है। बाला टेलीफ़िल्म्स में काम करने वाले फ्रीलांसर्स और डेली वेज वर्कर्स के लिए यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि शूटिंग बंद होने और अनिश्चितता की वजह से जो उनका नुक़सान हो रहा है, उनका ध्यान रखूं।
The only way ahead, is together! #StaySafeStayHealthy pic.twitter.com/OGpygoclXZ
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) April 3, 2020
इसलिए मैं अपनी एक साल की सैलरी, जो 2.5 करोड़ रुपये बनती है, वो छोड़ रही हूं, ताकि मेरे सहयोगियों को इस दौरान किसी तरह की दिक्कत ना हो।बता दें कि लॉकडाउन की वजह से फ़िल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग पूरी तरह बंद हो चुकी है, जिससे टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हज़ारों डेली वेज वर्कर्स और फ्रीलांसर बेरोज़गार हो गये हैं। आमदनी बंद होने से उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इंडस्ट्री की संस्थाएं और कलाकार अपने-अपने तरीक़े से उनकी मदद कर रहे हैं।
Tags #ektakapoor #donateforcovid #covid19pandemic #bollywood
#bollywoodupdate