शहज़ाद अहमद
करोना वायरस का मुकाबला करने का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को देशवासियों से दीपक जलाकर भारत के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने की अपील की थीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल यानी रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक के लिए लाइट बंद करके मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है। पीएम मोदी की इस अपील के बाद लोगों ने अपना जबरदस्त समर्थन दिया है। वहीं बॉलिवुड स्टार्स ने भी प्रधानमंत्री की अपील ध्यान में रखते हुए साथ आए और दीपक जलाए। बता दें कि उन्होंने अपने फैंस से भी इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा था।
Together we stand and together we will come out of this dark phase. Till then stay strong, stay safe ✨ #9Baje9Minute pic.twitter.com/9b7AlWCjw7
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 5, 2020
नमस्कार. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी जी के आवाहन पर आओ सब मिलकर दिया जलाए.. @narendramodi https://t.co/ZQpTLMLsx9 pic.twitter.com/ayoqaksIkR
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 5, 2020
🪔 #9pm9minutes pic.twitter.com/upxPhbVMvN
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 5, 2020
करोना वायरस के व्यापक प्रकोप के बीच बॉलीवुड की हस्तियों ने दीया और मोमबत्ती को जलाकर अपना समर्थन दिखाया। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, अर्जुन रामपाल, शिल्पा शेट्टी और कियारा आडवानी जैसे अन्य कलाकारों ने अपनी बालकनी या खिड़कियों में दीया और मोमबत्तियां जलाते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए है
Tags #NarendraModi #9बजे9मिनट #Covid19 #IndiaFightsCorona #bollywood