पोपटलाल की शादी? गोकुलधाम सोसाइटी में मचा हंगामा

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा में पोपटलाल के शादी को लेकर गोकुलधाम सोसाइटी में रोज नया हंगामा हो रहा है| काफी दिनों से पोपटलाल अपनी शादी के सपने सजा रहें हैं पर कुछ न कुछ रुकावटें खड़ी हो रहीं थी|

इस बार जब संयोग से पोपटलाल के लिए लड़कियों के नए रिश्तें आए है, एक बार फिर से यहीं सवाल है, क्या गोकुलधाम सोसाइटी में नयी दुलहन आएगी? क्या पोपटलाल की शादी होगी?

पोपटलाल फिलहाल उनकी शादी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रहे है और इस बार शादी में कोई बाधा न आए इसलिए वास्तुशास्त्र एक्सपर्ट की राय लेने उन्हें गोकुलधाम सोसाइटी में भी बुलाते हैं| लेकिन वास्तुशास्त्र एक्सपर्ट की राय सुनते ही गोकुलधाम सोसाइटी में बहुत हंगामा मचनेवाला है| केवल सखाराम ही नहीं बल्कि पोपटलाल ने अपनी शादी के लिए बड़े ही शौक से बनायीं शेरवानी भी उनके शादी की अड़चन हो सकती हैं यह सुनते ही पोपटलाल बहुत बड़ी उलझन में फस गए हैं|

पोपटलाल निकले है अपनी शादी की अड़चने दूर करने के लिए पर दुर्भाग्य से वह ऐसे अजीब परेशानियों में घिर गए है कि गोकुलधाम में नया हंगामा शुरू हो गया है| पोपटलाल ने तो ठान लिया है कि इस बार जब उन्हें रिश्ते सामने से आ रहे हैं तो वह अपनी शादी फिक्स कर ही लेंगे|

पर पोपटलाल की भिड़े से अनबन हो गयी हैं| अगर पोपटलाल से मिलने आयी लड़कियों ने पोपटलाल को इस तरह विवाद करते देख लिया तो हो सकता हैं कि पोपटलाल की शादी फिर से कैंसिल हो| क्या पोपटलाल को वास्तुशास्त्र एक्सपर्ट कि राय माननी चाहिए? जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चश्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सब टीवी पर| इस शो के सर्जक और निर्माता श्री असित कुमार मोदी है|

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर पहली बार 28 जुलाई, 2008 को प्रसारित किया गया था और इस शो के 3300 से अधिक एपिसोड पूरे हुए है।

getmovieinfo

Related posts