करवा चैथ का त्योहार देश भर में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस पर्व में महिलायें अपने पतियों की लंबी उम्र के लिये सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जला उपवास रखती हैं। करवा चैथ का शाब्दिक अर्थ है कार्तिक मास की चतुर्थी के दिन मिट्टी के बर्तन जिसे करवा कहा जाता है से चंद्रमा को ‘अघ्र्य‘ देना। एण्डटीवी के कलाकार भी करवा चैथ का त्योहार मनायेंगे। इन कलाकारों में नेहा जोशी (‘दूसरी माँ‘ की यशोदा), सपना सिकरवार (‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की बिमलेश) और विदिशा श्रीवास्तव (‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अनीता भाबी) शामिल हैं।
एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा का किरदार निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, ‘‘चूंकि, मैं मराठी हूं, इसलिये हमारे यहां करवा चैथ का त्योहार नहीं होता है। हालांकि, मुझे यह त्योहार बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि यह प्यार, भावनाओं, त्याग और निस्वार्थ भाव को लेकर है, जिसे हर शादीशुदा महिला मनाना पसंद करेगी। यूं तो मैं व्रत नहीं रखूंगी, लेकिन जयपुर से अपने पति को करवा चैथ की शुभकामनायें जरूर दूंगी, क्योंकि यह ओंकार के साथ मेरा पहला करवा चैथ है (हंसती हैं)। हर साल मेरी कुछ दोस्त करवा चैथ की पार्टीज रखती हैं, जिसमें मैं गई हूं। उन्हें लाल रंग की खूबसूरत साड़ियां पहने, पारंपरिक मेंहदी लगाये, मैंचिंग कांच की चूडियां पहने और व्रत करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगता है। इन सेलीब्रेशन्स में बहुत मजा आता है। मेरी ओर से सभी महिलाओं को करवा चैथ की ढेरों शुभकामनायें! आप सभी का व्रत सफल हो।‘‘
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में बिमलेश बनीं सपना सिकरवार ने कहा, ‘‘करवा चैथ के लिये मेरे दिल में एक खास जगह है और मुझे उन रीति-रिवाजों में बहुत आनंद आता है, जिसे मेरे परिवार वाले सालों से निभाते आ रहे हैं। हर साल मेरे सास-ससुर करवा चैथ से एक दिन पहले तैयारियों के लिये हमारे पास आते हैं। मैं सरगी लेने के लिये सुबह-सवेरे उठ जाती हूं, जबकि मेरे पति मुझे खाना परोसते हैं। मेरे पति पूरे दिन मेरा ख्याल रखते हैं और अपना प्यार जताते हैं। इस दिन सजना-संवरना हमेशा मेरी लिस्ट में सबसे ऊपर होता है। इस दिन मुझे अपने अंदर एक अलग तरह की एनर्जी महसूस होती है और मुझे करवा चैथ के दिन भूख का बिल्कुल भी अहसास नहीं होता। मुझे अपने हाथों में मेंहदी लगाना और सोलह श्रृंगार करके तैयार होना बहुत अच्छा लगता है। मेरे पति डिनर के बाद मेरी बेटी और मुझे लाॅन्ग ड्राइव पर लेकर जाते हैं और हम ढेर सारी तस्वीरें भी खिंचवाते हैं। इस दिन मेरे पति मुझे बेहद खास महसूस करवाते हैं। मेरी कामना है कि करवा चैथ पर सभी महिलाओं को जिंदगी भर के लिये उनके पति का भरपूर प्यार मिले। हैप्पी करवा चैथ।‘‘
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अनीता भाबी का किरदार अदा कर रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यदि कोई ऐसा दिन है, जब मुझे अपने पति का सबसे ज्यादा प्यार और अटेंशन मिलता है, तो वह है करवा चैथ। हर साल मैं और मेरे पति भी इस दिन व्रत रखते हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि मैं इससे अकेले गुजरूं, वह बहुत रोमांटिक हैं (हंसती हैं)। इस दिन, मैं सरगी के लिये सुबह-सुबह जाग जाती हूं और शाम के समय घर की सभी महिलायें पूजा के लिये एकजुट होती हैं। इस दिन महिलायें बहुत अच्छे से श्रृंगार करती हैं। मेंहदी लगाना मेरा सबसे पसंदीदा काम है और साथ ही मैं खूबसूरत चूड़े और गहनों से भी श्रृंगार करती हूं। मैं और मेरे पति दोनों ही बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार करते हैं और पानी एवं मिठाईयों के साथ अपना व्रत तोड़ते हैं। मेरी ओर से सभी महिलाओं को करवा चैथ की हार्दिक शुभकामनायें।‘‘