शहज़ाद अहमद
बॉलीवुड एक्ट्रेस चाहत खन्ना और सिंगर मीका सिंह के डेट करने की खबरें इन दिनों ज़ोरों शोरों पर हैं
मीका को डेट करने को लेकर लोग चाहत से इतने सवाल कर रहे हैं कि वो परेशान हो गई हैं
चाहत खन्ना और मीका सिंह की साथ में फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कई तरह की बातें सामने आने लगी थीं।इन फोटोज को शेयर करते हुए चाहत ने लिखा था कि मीका सिंह के साथ Twining। वहीं, उन्होंने लिखा था कि #क्वारंटाइन लव #लव। इसके बाद अब चाहत ने फोटोज को लेकर बात की है।बॉलीवुड स्पाई से बात करते हुए चाहत ने कहा, ‘लोगों ने मेरा दिमाग खा लिया है। लोग कह रहे हैं कि उसे डेट मत करना। हमारा दिल तोड़ दिया।’ उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कई फैन्स के रिएक्शंस भी आए, जिसमें वे कहते हैं कि मैं और मीका साथ में अच्छे लग रहे हैं। चाहत ने कहा कि इन सभी को पढ़कर वह अपने दोस्तों के साथ खूब हंस रही थीं।चाहत और मीका का क्वारंटाइन लव सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है
https://www.instagram.com/p/B-zjetVnhHm/?igshid=1x8t1yef4ybcy
और उन्होंने बताया कि यह गाना मीका के घर पर ही शूट किया गया है। चाहत ने कहा, ‘हमने घर में ही शूट किया है। हम दोनों पड़ोसी हैं। हम दोनों ने मिलकर फोन पर शमूट किया है।’ उन्होंने कहा कि लोगों को नहीं मालूम कि मैं गाने को प्रमोट कर रही थी। लोग सोच रहे हैं कि हम डेट कर रहे हैं लेकिन यह सिर्फ प्रमोशन है। चाहत ने बताया कि कई लोगों ने उन्हें अनफॉलो कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि चाहत और मीका रिलेशनशिप में हैं। चाहत ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि लोगों को मीका से क्या परेशानी है। वह काफी अच्छा है। हम दोनों ने शूटिंग के दौरान काफी मस्ती भी की। हम दोनों ने दो दिन तक गाने की शूटिंग की।
Tags #mikkasingh #chahatkhanna #quarantine #lockdownshoot #covid19