सोनी सब, टीवी पर फिर से लेकर आया है लोगों का ‘फेवरेट क्‍लासिक’ शो  ‘ऑफिस-ऑफिस’

शहज़ाद अहमद 

लॉकडाउन में अब आपको और नहीं आयेगी अपने ऑफिस की याद

पागलपंती, ठहाकों और नॉन-स्‍टॉप मनोरंजन के सफर पर जाने के लिये हो जाईये तैयार, क्‍योंकि सोनी सब आपके टेलीविजन स्‍क्रीन पर लेकर आने वाला है सदाबहार क्‍लासिक टीवी सीरीज ‘ऑफिस ऑफिस’

जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा! पंकज कपूर इस शो में आम आदमी मुसद्दी लाल त्रिपाठी की भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही ऑफिस के बाकी स्‍टाफ के रूप में असावरी जोशी उर्फ ऊषा मैडम, संजय मिश्रा उर्फ शुक्‍ला, देवेन भोजानी उर्फ पटेल, मनोज पाहवा उर्फ भाटिया, हेमंत पाण्‍डेय उर्फ पांडे जी और ईवा ग्रोवर यानी कि टीना आपका मनोरंजन करने फिर से लौट आये हैं। ये लोग ऑफिस का एक ऐसा माहौल लेकर आ रहे हैं जो आपको कहीं और नहीं मिलेगा! ऑफिस के ये चहेते कर्मचारी एक बार फिर आपके टेलीविजन के परदे की रौनक बढ़ाते नज़र आयेंगे, 13 अप्रैल से। इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार, शाम 6 बजे और रात 10.30 बजे, केवल सोनी सब पर किया जायेगा। भारत के सबसे मशहूर शोज़ में से एक, यह कॉमेडी शो हर पीढ़ी के दर्शकों के लिये है। ‘ऑफिस-ऑफिस’ की कहानी मुसद्दी लाल और ब्‍यूरोक्रेट्स के साथ उसकी जद्दोजेहद के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक ऐसे ऑफिस से अपना काम पूरा करवाने का जिम्‍मा उठाता है, जो अजीबोगरीब कर्मचारियों से भरा हुआ है। हालांकि, इनकी हरकतें अजीबो-गरीब होते हुए भी मजेदार और अनूठी हैं। मूल रूप से, साल 2001 में प्रसारित हुए इस शो में कॉमेडी को एक नये रूप में पेश किया गया था। इसे बखूबी अलग-अलग एपिसोड में तैयार किया गया था। अलग-अलग किरदारों से सजा यह शो आने वाले सालों में भी उतना ही प्रासंगिक था। हर किरदार के लिये चिरपरिचित ‘तकिया कलाम’ के साथ बिलकुल सही भूमिका लिखी गयी थी, जैसे ऊषा मैडम का ‘वही तो’ और पटेल जी का ‘दो बातें।

भाटिया की भूमिका निभा रहे मनोज पाहवा कहते हैं, ‘’यह सोचकर अच्‍छा लगता है कि आपने एक ऐसे शो के लिये इतनी मेहनत की, जोकि अपने समय में इतना सफल रहा। अब यह शो सोनी सब पर दर्शकों के मनोरंजन के लिये वापस लौट रहा है। जिन लोगों को यह शो पहले भी पसंद आया वह उन यादों को फिर से ताजा कर पायेंगे और जिन्‍होंने इसे नहीं देखा, लेकिन इसके बारे में सुना है, उन्‍हें इसे देखने का मौका मिलेगा। वे वाकई काफी सुनहरे दिन थे और इतने शानदार कलाकारों के साथ शूटिंग करने का अनुभव काफी अच्‍छा था। पूरी टीम के साथ मेरा रिश्‍ता बहुत अच्‍छा था और खासतौर से मुझे पंकज कपूर सर से काफी कुछ सीखने को मिला। वो हमारे सीनियर थे। पूरी टीम के बीच अच्‍छा तालमेल था, जिसकी वजह से हमें सेट पर जाने का इंतजार रहता था और शूटिंग के दौरान काफी मजा आता था। कमाल की यादें हैं।‘’

पांडे जी की भूमिका निभा रहे, हेमंत पाण्‍डेय कहते हैं, ‘’मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है कि जो शो मेरे मेरे दिल के इतने करीब है वह सोनी सब पर वापस आने वाला है। ‘ऑफिस-ऑफिस’ की वापसी का समय बिलकुल सही है, क्‍योंकि मुश्किल की इस घड़ी में पूरा परिवार एक साथ मिलकर एक ऐसा शो देख सकता है जो केवल मुस्‍कान ही लेकर आयेगा। जैसा कि मेरे साथी पटेल जी कहते थे, ‘अब तो दो बातें होंगी’- यह शो लोगों को पुरानी यादों में लेकर जायेगा और आज की पीढ़ी के दर्शकों को एक ऐसी कॉमेडी का अनुभव करायेगा, जो उन्‍होंने इससे पहले कभी नहीं किया। इस शो से मेरी काफी अच्‍छी यादें जुड़ी हैं और मुझे भी एक बार फिर ‘ऑफस-ऑफिस देखने का बेसब्री से इंतजार है। उस समय इस शो को काफी प्‍यार और सपोर्ट मिला था और आज भी यह कहानी उतनी ही वास्‍तविक और प्रासंगिक है। ऑफिस-ऑफिस ने एक क्‍लासिक कॉमेडी तैयार की है, जोकि कभी भी पुरानी नहीं हो सकती। इस शो के माध्‍यम से मुझे अपने पुराने दिनों को फिर से जीने का इंतजार है।‘’

पटेल की भूमिका निभा रहे देवेन भोजानी कहते हैं, ‘’मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दो शो ‘भाखरवड़ी’ और ‘ऑफिस-ऑफिस’ एक ही चैनल यानी कि सोनी सब पर प्रसारित हो रहे हैं। बहुत अच्‍छा लग रहा है कि ‘ऑफिस-ऑफिस’ वापस लौट रहा है। इस शो को हमने 2001-2002 के दौरान किया था और लगभग दो दशक के बाद यह वापस लौट रहा है। उस समय यह शो जितना प्रासंगिक था, आज के दौर में भी है। इसमें दिखाया गया है कि एक आम आदमी को कितना संघर्ष करना पड़ता है जब उसे अपना कुछ महत्‍वपूर्ण काम भ्रष्‍ट लोगों के बीच करवाना पड़ता है। लॉकडाउन के समय में, जहां पूरी दुनिया तनाव, दर्द और दु:ख से गुजर रही है, ऐसे में ‘ऑफिस-ऑफिस’ का पुन:प्रसारण उनका ध्‍यान हटायेगा और उनके चेहरों पर मुस्‍कान लेकर आयेगा। मुझे खुद इस तरह के शो का इंतजार है।‘’

ऊषा मैडम की भूमिका निभा रहीं, असावरी जोशी कहती हैं, ‘’दो दशक के बाद हम सोनी सब के दर्शकों के लिये वापस आ रहे हैं। हम अभी एक बहुत ही मुश्किल और चुनौतीपूर्ण वक्‍त से गुजर रहे हैं। इस माहौल को सबके लिये थोड़ा आसान बनाने और खुशियां फैलाने के लिये आपके सामने आ रहा है, ‘ऑफिस-ऑफिस’। यह सोचकर बहुत आश्‍चर्य होता है कि इस बात को 20 साल हो गये, जब हमने इस शो की शूटिंग शुरू की थी। ‘ऑफिस-ऑफिस’ के बेहद काबिल कलाकारों में ज्‍यादातर थियेटर से जुड़े हुए थे। मेरा यह मानना है कि जब थियेटर के लोग किसी प्रोजेक्‍ट के साथ जुड़ते हैं तो जादू होता है। हर‍ किरदार को अपने अनूठेपन की वजह से दर्शकों का काफी प्‍यार मिला था। हम सब वापस आ रहे हैं ‘ऑफिस-ऑफिस’ के अपने फैन्‍स और दर्शकों का मनोरंजन करने केवल सोनी सब पर।‘’

Getmovieinfo.com

Tags #sonysabtv #officeoffice #entertainment

Related posts