हम मई 2024 में होने वाले पोकेमॉन गो कम्युनिटी डे की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं, जो रविवार, 19 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस कम्युनिटी डे के दौरान, अपने आस-पास के ट्रेनरों के साथ रेड, ट्रेड और एक्सप्लोर करें, जिसमें बाउंस्वीट को विशेष रुप से फीचर किया जाएगा। हमारे कम्युनिटी डे मीट-अप रविवार, 19 मई 2024 को स्थानीय समय (भारत में IST) अनुसार दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होंगे। वर्चुअल ट्रेनर मीटअप भारत के 21 शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नई दिल्ली का…
Read More