एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के कलाकार योगेश त्रिपाठी और गीतांजलि मिश्रा यूपी के आगरा में भव्य राम बारात में शामिल हुये

आगरा शहर में राम बारात का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें पूरे शहर में उत्साह और भक्ति का माहौल था। यह आयोजन भगवान राम की दिव्य विवाह शोभायात्रा को दर्शाता है। इस अद्भुत कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं के साथ एण्डटीवी की घरेलू कॉमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के प्यारे किरदारों दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और उनकी दबंग दुल्हनिया राजेश (गीतांजलि मिश्रा) ने भी भाग लिया। उन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लेने और दशहरे से पहले भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त करने के अपने आध्यात्मिक अनुभवों और आनंद के बारे में बात की।

योगेश त्रिपाठी ने अपनी खुशी का इज़हार करते हुये कहा, ‘‘आगरा में राम बारात में भाग लेना एक यादगार अनुभव था। हमारा शो उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इस तरह के भव्य आयोजन में भाग लेकर ऐसा लगा जैसे मैं अपने लोगों के साथ कोई उत्सव मना रहा हूं। मैंने पहले भी राम बारात देखी है, लेकिन इस बार यह वाकई में खास था। आगरा के लोगों के प्यार और सत्कार ने दिल को छू लिया। भगवान राम की बारात में शामिल होना एक जबरदस्त आध्यात्मिक अनुभव रहा। इसके साथ हमारे शो के प्रशंसकों से मिलकर भी बहुत अच्छा लगा। मुझे यह देखकर बहुत हैरानी हुई कि वे मेरे तकियाकलाम ‘‘अरे दद्दा! को कितना पसंद करते हैं। हालांकि, शो में मैं हमेशा न्यौछावर मांगता रहता हूं, लेकिन यहां के लोगों ने मुझे जो प्यार दिया, वह मेरे लिये सबसे बड़ा न्यौछावर है। आगरा की खूबसूरती और आतिथ्य सत्कार ने मेरे दिल को छू लिया। इसके साथ ही शहर की मशहूर चाट का आनंद उठाये बिना यह सफर पूरा नहीं हो सकता था। मैं अपने दोस्तों और परिवार वालों के लिये आगरा के पेठे भी खरीदकर लाया।‘‘ राजेश का किरदार अदा कर रहीं *गीतांजलि मिश्रा* ने कहा,‘‘आगरा की राम बारात में शामिल होना वाकई में यादगार था। रंग-बिरंगा माहौल, शानदार रोशनी और खूबसूरती से सजाया गया जनकपुरी एक दिव्य उत्सव की तरह महसूस हो रहा था। स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करना और उनका प्यार और गर्मजोशी महसूस करना अद्भुत था। मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ कि मुझे इस पवित्र त्योहार में भाग लेने का सौभाग्य मिला, और मैं भगवान राम से प्रार्थना करती हूँ कि वे हमारे शो के साथ-साथ सभी पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें।‘‘

getmovieinfo.com

Related posts