एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने मानसून फैशन के फंडे बताए

बदलते मौसम के साथ फैशन को भी बदलने की जरूरत होती है। स्टाइल से समझौता किये बिना मानसून का स्वागत करने के लिये, एण्डटीवी के कलाकारों विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’), मौली गांगुली (महासती अनुसुइया, ‘बाल शिव’), सपना सिकरवार (बिमलेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और अकांशा शर्मा (सकीना मिर्ज़ा, ‘और भई क्या चल रहा है?’) ने अपने वार्डरोब्स को नयापन दिया है और इन सभी कलाकारों ने मानसून फैशन के फंडे बताए हैं।

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अनीता भाबी, यानि विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मानसून मेरा पसंदीदा सीजन है और मुझे बारिश में पैदल घूमने में मजा आता है। इसलिये मैं अपने वार्डरोब को प्रैक्टिकल होकर सजाती हूँ, जिसमें क्राॅप्ड पैंट्स और क्राॅप टाॅप्स, काॅटन शर्ट्स के साथ टी-शर्ट्स, मिडी स्कर्ट्स के साथ ट्यूब टाॅप्स, और वाइड-लेग ट्राउजर्स होते हैं। स्टाइलिश दिखने के लिये स्कार्फ पहनना एक आदर्श विकल्प है। इससे धुले हुए बाल भी बारिश से बचे रहेंगे और यह मानसून फैशन के लिये मेरी प्यारी आदतों में से एक है। जब बारिश शुरू होने लगती है, तब मैं स्कार्फ को अपने गले में डालकर आसानी से अपने सिर पर लपेेट सकती हूँ।

एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ की महासती अनुसुइया, यानि मौली गांगुली ने कहा, ‘‘मानसून का मतलब है चारों ओर खुशी का माहौल होना, इस मौसम में हम अच्छा समय बिताते हैं और हर ओर बिखरे चमकीले रंग इस मौसम को और खूबसूरत बना देते हैं। मेरे लिये ढीले शर्ट्स, कुर्तियाँ और बड़े साइज वाले जैकेट सबसे बढ़िया हैं। आॅफ-शोल्डर या ट्रिम-स्लीव्ड टाॅप्स मेरे भरोसेमंद कपड़े हैं। इसके अलावा मैं मानसून के दौरान अपना रंगीन छाता जरूर साथ रखती हूँ। मेकअप के मामले में मुझे सनस्क्रीन, वाटरप्रूफ मस्कारा/आईलाइनर और लिप बाम वाली वाटरप्रूफ रेंज पसंद है।’’

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की बिमलेश, यानि सपना सिकरवार ने कहा, ‘‘बारिश आमतौर पर अनुमान के मुताबिक नहीं होती है और मानसून के लिये काॅटन सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित कपड़ा है, क्योंकि वह नमी से खराब नहीं होता है। हल्के रंगों में बारिश के धब्बे ज्यादा साफ दिखते हैं। इसलिये मैं गहरे रंग चुनती हूँ, जिनकी जोड़ी न्यूट्रल, रंगीन गुलाबी, नीले, नारंगी और पीले रंगों के साथ बन सकती है। इसके अलावा, यह मौसम अपने सबसे आरामदायक कपड़े पहनकर बालकनी में गर्म काॅफी की चुस्कियाँ लेने के लिये सबसे अच्छा है।’’

एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?’ की सकीना मिर्ज़ा, यानि अकांशा शर्मा ने कहा, ‘‘बारिश के समय एथनिक वियर पहनना बेतुका होगा, क्योंकि उसे टी-शर्ट और पैंट के एक आम काॅम्बो की तुलना में संभालना ज्यादा कठिन होता है। मैं मानसून में अपने एथनिक लुक्स को कस्टमाइज करती हूँ, जैसे कुर्ते की जोड़ी क्राॅप्ड स्ट्रेट-फिट पैंट्स या ब्लैक लेगिंग्स के साथ बनाती हूं, यह एड़ी से थोड़ी ऊपर होती है। मैं हमेशा गहरे या चमकीले रंगों और थोड़े आरामदायक सिलहाॅटे को पसंद करती हूँ, जो मेरे कुर्ते के साथ मेल खायें। इसे कैजुअल और हल्का रखना कभी-कभी मेरे लिये सबसे बढ़िया स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है।’’

getinf.dreamhosters.com

Related posts