एण्डटीवी के ‘एक महानायक-डाॅ बी.आर. आम्बेडकर‘ ने मनाया 700 एपिसोड्स पूरे होने का जश्न!

एण्डटीवी के ‘एक महानायक-डाॅ बी.आर. आम्बेडकर‘, जिसे दिसंबर 2019 में लाॅन्च किया गया था, ने 700 एपिसोड्स सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं। इस शो ने अपनी शुरूआत से ही दर्शकों के साथ जुड़ाव बना लिया और अपने दमदार किरदारों, जबरदस्त डायलाॅग्स, दिलचस्प स्क्रीनप्ले और आकर्षक कहानी की बदौलत लगातार लोकप्रियता के पायदान चढ़ता गया। शो के 700 एपिसोड्स पूरे करने के अवसर पर भीमराव (अथर्व), रमाबाई (नारायणी महेश वरणे), रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे) सहित शो के कलाकारों एवं अन्य लोगों ने सेट पर एकसाथ केक काटकर जश्न मनाया। इस उपलब्धि के बारे में बताते हुये युवा भीमराव का किरदार निभा रहे अथर्व ने कहा, ‘‘बीते सालों से जिस तरह से इस शो का कामयाबी का सफर जारी है, हमारे जश्न मनाने के लिये सिर्फ इतना ही काफी है और उस पर से 700 एपिसोड्स पूरे करना तो सोने पर सुहागा जैसा है। एक प्रभावशाली सोशियो-ड्रामा के माध्यम से बयां की गई आम्बेडकर की अनकही गाथा ने अपनी शुरूआत से ही हिन्दी जीईसी के दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और इस तरह की उपलब्धियां हमें दर्शकों का यूं ही मनोरंजन करते रहने के लिये प्रेरित करती हैं। युवा भीमराव के किरदार ने मुझे ढेर सारा प्यार, पहचान और प्रसिद्धि दिलवाई है और यह मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं हमारी प्रोड्यूसर स्मृति शिंदे और एण्डटीवी की टीम का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया। अभी तक का यह सफर बेहतरीन रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि यह आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा।‘‘

जगन्नाथ निवानगुणे, जोकि शो की शुरूआत से ही इसमें रामजी सकपाल का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘हर उपलब्धि हम कलाकारों को एक संतुष्टि प्रदान करती है और यह साबित करती है कि हम सही रास्ते पर हैं। बाबासाहेब के जीवन, उनकी दूरदर्शिता और आदर्शों को प्रस्तुत करने के हमारे टीम के विजन के साथ देश भर के दर्शक अभी भी जुड़े हुये हैं। आम्बेडकर के पिता रामजी हमेशा ही अपने महत्वाकांक्षी और दूरदर्शी बेटे के साथ खड़े रहे और शो में ऐसे प्रमुख किरदार को निभाकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है। 700 एपिसोड्स पूरे होने पर जश्न तो होना ही था और यह उपलब्धि हमें अपना और भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करती है। नारायणी महेश वरणे, जोकि रमाबाई का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, ‘‘एक महानायक-डाॅ बी.आर. आम्बेडकर‘ का सफर अद्भुत रहा है और इस सफल शो का हिस्सा होने पर मुझे खुशी एवं गर्व महसूस हो रहा है। व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही रूप से यह एक बेहतरीन अनुभव रहा है। रमाबाई एक मजबूत महिला है, जो सामाजिक अन्याय और अत्याचारों के बीच सिर ऊंचा करके चलती है। मुझे इस बात की खुशी है कि लोगों को मेरा किरदार और शो पसंद आया। मैं अपनी पूरी क्रू और कास्ट का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने अपना बेस्ट देने के मेरे प्रयासों में मेरा साथ दिया। हम अपने शो के साथ ऐसे ही दर्शकों को बांध कर रखेंगे और नई मिसालें कायम करेंगे।‘‘

getinf.dreamhosters.com

Related posts