मेजर एक बायोपिक है जो 26/11 के मुंबई हमले मे अपनी जान पर खेलकर लोगों को मौत के मुह से निकालने वाले मेजर संदीप उन्निकृष्णनन की लाइफ पर आधारित है फिल्म का निर्देशन और लेखन शशि किरण द्वारा किया गया है जबकि इसे सोनी पिक्चर इंडिया और महेश बाबू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित किया गया है फिल्म मे साउथ सुपरस्टार अदिवि शेष मेजर संदीप उन्निकृष्णनन की मुख्य भूमिका निभा रहे है अपोजिट रोल मे सई मंजरेकर संदीप की प्रेमिका ईशा की भूमिका निभा रही है इनके अलावा प्रकाश…
Read More