मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स हटाने का बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से उन्हें सीने और कंधे में दर्द की समस्या झेलनी पड़ रही थी, जिसके चलते डॉक्टरों ने उन्हें इम्प्लांट रिमूवल की सलाह दी।
शर्लिन ने कहा, “मैंने कुछ साल पहले ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाए थे, लेकिन अब यह मेरे लिए परेशानी का कारण बन चुके थे। दर्द और असहजता के चलते मैंने इन्हें हटवाने का निर्णय लिया। अब मैं चाहती हूं कि खुद को अपने नैचुरल रूप में अपनाऊं और हेल्दी लाइफस्टाइल जिऊं।”
मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी के बाद कुछ महिलाओं को त्वचा ढीली पड़ने, शेप बदलने और सेंसेशन लॉस जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
https://www.instagram.com/reel/DQ3xcRJjU0W/?igsh=NmZkbW95YXc4MnA1
शर्लिन चोपड़ा का यह कदम महिलाओं में बॉडी पॉजिटिविटी और हेल्थ अवेयरनेस को बढ़ावा देने वाला माना जा रहा है। उन्होंने अपने अनुभव के ज़रिए यह संदेश दिया है कि सौंदर्य से अधिक महत्वपूर्ण है स्वास्थ्य और आत्मविश्वास।

