मनोरंजन जगत में एण्डटीवी एक बार फिर दर्शकों के लिए लेकर आया है हंसी, मस्ती और इमोशन से भरपूर सुपरनैचुरल कॉमेडी शो ‘घरवाली पेड़वाली’। यह शो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट और मजेदार किरदारों के चलते पहले से ही चर्चा में है, और अब इसमें शामिल हो रही हैं प्रतिभाशाली अभिनेत्री सीरत कपूर, जो निभाने जा रही हैं सावी का किरदार।
सीरत कपूर का किरदार सावी एक आत्मविश्वासी, जिंदादिल और आधुनिक सोच वाली लड़की है। वह अपने सपनों को जीने में यकीन रखती है, लेकिन साथ ही परिवार और रिश्तों की अहमियत को भी समझती है। यह किरदार शो के लव ट्रायंगल में एक नया ट्विस्ट और रोमांच लेकर आएगा, जिससे कहानी और भी रोचक बन जाएगी।
शो का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सीरत कपूर ने कहा,
‘घरवाली पेड़वाली’ का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूँ। यह कॉन्सेप्ट बहुत ताजगी भरा है और मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं किया। जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे लगा कि यह प्रोजेक्ट खास होने वाला है। सावी एक जीवंत और डायनैमिक किरदार है, जो आधुनिक होते हुए भी अपने मूल्यों में विश्वास रखती है। उसे देखकर बहुत सी युवा लड़कियां खुद को जोड़ पाएंगी।”
“इस शो की सबसे खास बात यह है कि यह सुपरनैचुरल कॉमेडी को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करता है। आधुनिक टेक-सेवी सावी और पुराने जमाने के भूत के बीच का टकराव कई मजेदार और दिल को छू लेने वाले पल लाएगा।”
‘घरवाली पेड़वाली’ एण्डटीवी का एक ऐसा शो है जो हंसी, हॉरर और पारिवारिक भावनाओं का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगा। दर्शकों को इस शो में एक साथ मनोरंजन, रोमांच और प्यार का तड़का देखने को मिलेगा।
