देश के शिक्षकों को श्रृद्धांजलि देते हुए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
कॉमनवैल्थ खेलों में रजत पदक विजेता सुशीला देवी और अविनाश साबले के साथ टीचर्स डे
आज जहाँ पूरा देश हमारे भविष्य के निर्माताओं, हमारे शिक्षकों का सम्मान कर रहा है, वहीं Candyman Fantastik Chocobar XL ने कॉमनवैल्थ खेलों में रजत पदक विजेताओं सुशीला देवी और अविनाश साबले के साथ इस अवसर को मिठास से भरते हुए उनके कोच को सम्मानित किया, इस अवसर पर Candyman Fantastik Chocobar XL ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 5130 Fantastik Chocobar XL बार से चॉकलेट बार की सबसे लंबी कतार बनाई। लाईट ऑफ लाईफ ट्रस्ट के स्कूली बच्चों की मदद से एक बहुत विशाल आकार का ग्रीटिंग कार्ड बनाया गया, जिसमें एक दिल छू लेने वाला संदेश लिखकर राष्ट्रनिर्माताओं को श्रृद्धांजलि दी गई। यह नई चॉकोबर देश में सभी जनरल स्टोर्स और रिटेल आउटलेट्स पर और ITC के डायरेक्ट टू कंज़्यूमर डिलीवरी प्लेटफॉर्म https://itcstore.in/pages/candyman-fantastik पर उपलब्ध है। ये चॉकोबर एमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट, ब्लिंकिट से भी आकर्षक ऑफरों के साथ खरीदी जा सकती हैं।
इस लॉन्च और इस अभियान के बारे में अनुज रुस्तगी – चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर – चॉकलेट्स, कॉफी एवं कन्फेक्शनरी, फूड्स डिवीज़न, ITC Ltd ने कहा, Fantastik Chocobar XL ने चॉकलेट श्रेणी के किफायती मूल्य वाले सेगमेंट में ITC के प्रवेश को चिन्हित किया है। बेहतरीन चॉकलेट बनाने की हमारी विशेषज्ञता द्वारा हम इस मुश्किल समय में भी XL साइज चॉकोबर और बेहतर स्वाद 5 रु. एवं 10 रु. में प्रस्तुत कर सकते हैं।’’
अपने मेंटर के बारे में सुशीला देवी ने कहा, ‘‘मैंने छोटी आयु में ही खेलने का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। अपना लक्ष्य पाने की दिशा में अनेक हार-जीत से गुजरते हुए और हर चुनौती का सामना मजबूती से करने का साहस मुझे मेरे कोच ने दिया। मैं उनके द्वारा सिखाई गई हर चीज के लिए उनकी आभारी हूँ और खुशकिस्मत हूँ कि वो मेरे मेंटर हैं। मैं अपने कोच को सम्मानित करने और XL तरीके से विशाल आभार का प्रदर्शन करने वाला फोरम प्रदान करने के लिए Candyman Fantastik Chocobar XL को बधाई देती हूँ।’’
अविनाश साबले ने अपने मेंटर के बारे में बताया, ‘‘मैं एक दृढ़ इच्छाशक्ति प्रदान करने के लिए अपने कोच को धन्यवाद देता हूँ, जिसकी वजह से मुझे जीत हासिल कर अपने देश को गौरवान्वित करने में मदद मिली। मैं एक विश्वस्तरीय कोच का मार्गदर्शन पाकर आभारी हूँ, जिन्होंने खेल के प्रति मेरा दृष्टिकोण बदल दिया और मुझे जीतने के लिए तैयार किया। उन्होंने न सिर्फ़ मुझे यह विश्वास दिलाया कि मैं जीत सकता हूँ, बल्कि मुझे जीतने के लिए प्रशिक्षित भी किया। मैं आज अपने कोच को सम्मानित करने एवं उनके प्रति अपना XL आभार व्यक्त करने में मदद करने के लिए टीम Fantastik Chocobar XL को धन्यवाद देता हूँ।’’