वेब सीरीज़ ‘दलदल’ में पहली बार पुलिस अफ़सर बनीं भूमि पेडनेकर

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अपनी आगामी वेब सीरीज़ ‘दलदल’में पहली बार पुलिस अफ़सर की भूमिका में नज़र आएंगी। इस साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में वह डीसीपी रीटा फरेरा का किरदार निभा रही हैं, जो एक शांत, सख़्त और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी है।

भूमि पेडनेकर ने अपने किरदार को लेकर कहा कि उन्हें ऐसे रोल पसंद हैं जो पूरी तरह परफेक्ट न होकर वास्तविक जीवन से जुड़े हों। वह अपने किरदारों को आसान या आकर्षक दिखाने के बजाय उनकी सच्चाई को पर्दे पर उतारना चाहती हैं।

सीरीज़ में डीसीपी रीटा फरेरा एक ऐसी महिला अफ़सर के रूप में दिखाई गई हैं,जो पुरुष-प्रधान पुलिस सिस्टम में काम करती है। वह कम बोलती है और अपनी भावनाओं को ज़्यादा व्यक्त नहीं करती। भूमि के अनुसार, रीटा बिना शोर-शराबे के अपनी बात मजबूती से रखती है और यही उसकी ताक़त है।

भूमि पेडनेकर का मानना है कि समाज में महिलाओं से हमेशा सही और आदर्श बनने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन अगर कोई महिला जटिल है या उसमें खामियां हैं, तो इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है।

‘दलदल’ का निर्देशन अमृत राज गुप्ता ने किया है और इसे अबंडैंशिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज़ में समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

यह वेब सीरीज़ 30 जनवरी से प्राइम वीडियो पर भारत समेत कई देशों में स्ट्रीम की जाएगी।

 

Related posts