नई दिल्ली, 31 जनवरी 2026: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित अभिनेता और पद्म भूषण से सम्मानित अनुपम खेर के प्रतिष्ठित अभिनय संस्थान ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ ने राजधानी दिल्ली में अपने नए सेंटर की शुरुआत कर दी है। सफदरजंग एन्क्लेव में स्थित यह नया केंद्र अब दिल्ली-एनसीआर के युवाओं को विश्वस्तरीय अभिनय प्रशिक्षण अपने ही शहर में उपलब्ध कराएगा।
मुंबई के बाद दिल्ली में विस्तार
वर्ष 2005 में मुंबई में स्थापित ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ को भारत के अग्रणी एक्टिंग स्कूलों में गिना जाता है। यह संस्थान इसलिए भी विशिष्ट माना जाता है क्योंकि इसे स्वयं एक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय फिल्म कलाकार द्वारा संचालित किया जाता है। बीते वर्षों में इस संस्थान ने व्यावहारिक प्रशिक्षण, आधुनिक अभिनय तकनीकों और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड दृष्टिकोण के माध्यम से कई सफल कलाकारों को तैयार किया है।
दिल्ली युवाओं के लिए नई संभावनाएं
नए सेंटर के उद्घाटन पर अनुपम खेर ने कहा कि दिल्ली प्रतिभा और रचनात्मक ऊर्जा से भरपूर शहर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह केंद्र उन युवाओं के लिए मजबूत मंच बनेगा जो अभिनय को एक पेशेवर करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं।
इस अवसर पर अभिनेता, लेखक और निर्देशक बोमन ईरानी ने भी संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण केंद्र केवल कलाकार ही नहीं गढ़ते, बल्कि उनमें अनुशासन, मौलिक सोच और रचनात्मक साहस को भी विकसित करते हैं।
कई नामचीन कलाकारों को मिल चुकी है ट्रेनिंग
‘एक्टर प्रिपेयर्स’ की पहचान एक गंभीर और विश्वसनीय अभिनय संस्थान के रूप में है। यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके कलाकारों में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, ईशा गुप्ता और गौहर खान जैसे कई चर्चित नाम शामिल हैं।
दिल्ली सेंटर में ये कोर्स होंगे उपलब्ध
नए दिल्ली केंद्र में छात्रों के लिए निम्नलिखित कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं:
- फुल-लेंथ प्रोफेशनल एक्टिंग प्रोग्राम
- ऑन-कैमरा ट्रेनिंग
- स्पेशल एक्टिंग वर्कशॉप्स
- ऑडिशन प्रिपरेशन कोर्स
- इंडस्ट्री मास्टरक्लास
पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास, तकनीकी दक्षता और प्रोफेशनल समझ विकसित करना है।
सर्टिफिकेशन और इंडस्ट्री गाइडेंस
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद छात्रों को आधिकारिक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही, संस्थान की इन-हाउस कास्टिंग टीम के माध्यम से छात्रों को इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन और अवसर भी दिए जाएंगे।
संस्थान प्रबंधन के अनुसार, अनुभवी फैकल्टी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल्स के निर्देशन में यह नया सेंटर दिल्ली के उभरते कलाकारों के लिए एक महत्वपूर्ण लॉन्चपैड साबित होगा।
For more such updates and news, visit us: GetMovieInfo

