स्टार प्लस के ‘तोड़ कर दिल मेरा’ में अपनी भूमिका को लेकर बोलीं अंशी यादव

मुंबई:अभिनेत्री अंशी यादव इन दिनों स्टार प्लस के लोकप्रिय पारिवारिक ड्रामा ‘तोड़ कर दिल मेरा’में अपने दमदार अभिनय को लेकर दर्शकों की खूब सराहना बटोर रही हैं। यह शो जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम हो रहा है और अपनी भावनात्मक कहानी तथा मजबूत किरदारों के कारण दर्शकों के दिलों को छू रहा है।

शो में अंशी यादव ‘विशाखा’ का किरदार निभा रही हैं, जो रितिका की कॉलेज फ्रेंड और उसकी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम है। अपने किरदार को लेकर अंशी कहती हैं,“विशाखा एक बेहद सकारात्मक इंसान है, जो हर परिस्थिति में रितिका के साथ मजबूती से खड़ी रहती है। वह उसकी हिम्मत बनती है और उसे टूटने नहीं देती।”

अंशी आगे बताती हैं कि उनके किरदार की सबसे बड़ी खूबी उसकी भावनात्मक ताकत और दोस्ती है।“जब कोई भी रितिका पर भरोसा नहीं करता, तब विशाखा उस पर विश्वास करती है। यही रिश्ता मेरे किरदार की जान है,” उन्होंने कहा। शो की कहानी पर बात करते हुए अंशी ने कहा,“‘तोड़ कर दिल मेरा’ एक क्लासिक इंडियन फैमिली ड्रामा है, जो रिश्तों, भावनाओं और ज़िंदगी की सच्चाइयों को दर्शाता है। इसमें पारिवारिक मूल्यों और मानवीय संबंधों को खूबसूरती से दिखाया गया है, जो हर उम्र के दर्शकों से जुड़ता है।”

अंशी यादव ने बीते कुछ वर्षों में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लगातार प्रभावशाली भूमिकाएं निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्हें मजबूत, सकारात्मक और भावनात्मक रूप से गहरे किरदारों के लिए जाना जाता है। उनकी सादगी भरी और नैचुरल एक्टिंग को दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री से भी सराहना मिल रही है।

‘तोड़ कर दिल मेरा’ के अलावा अंशी के पास कई नए प्रोजेक्ट्स भी हैं। वह जल्द ही जियो हॉटस्टार की आगामी सीरीज़ ‘अली बाबा और 40 भूत’ में ‘झानवी’के किरदार में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह एक यूट्यूब क्राइम सीरीज़ पर भी काम कर रही हैं, जिसमें वह एक गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

लगातार बढ़ते काम और विविध किरदारों के साथ अंशी यादव आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं और टीवी व डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

 

Related posts