अयोध्या की रामलीला का तीसरा संस्करण 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर को अयोध्या में होने जा रहा हैं

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अयोध्या की रामलीला कमिटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक  ( बॉबी ) अयोध्या की रामलीला 2022 में 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर को होने जा रही हैं , अयोध्या की रामलीला में 2020 में भगवान श्री राम के भक्तो ने 16 करोड़ से ज्यादा रामलीला देखा था , और 2021 में 20 करोड़ से ज्यादा भगवान श्री राम के भक्तों ने देखा था। अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला भगवान श्री राम के भक्तों ने बनाया।

2021 और 2022 माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तरप्रदेश सरकार और सस्कृंत मंत्रालय के सहयोग से अयोध्या की रामलीला का आयोजन किया जाता हैं।  इस बार भगवान श्री राम के भक्तों को अयोध्या की रामलीला देखने का शोभाग्य प्राप्त होगा।  भगवान श्री राम के हज़ारो भक्त ग्राउंड में बैठकर देख पाएँगे। और इस बार सूंदर झूले , खाने पीने के पकवान की दुकान और सूंदर मेले का आयोजन किया जायेगा। अयोध्या की रामलीला के कमिटी अध्यक्ष सुभाष मलिक ( बॉबी ) ने बोला अयोध्या की रामलीला को और सूंदर बनाने की तैयारियाँ चल रही हैं।

इस बार अयोध्या की रामलीला देखने के लिए कई स्टेट के मुखयमंत्री और गवर्नर को आमंत्रित किया जायेगा। अयोध्या की रामलीला में परशुराम की भूमिका में बीजेपी से सीनियर नेता भोजपुरी के सुपर स्टार सांसद मनोज तिवारी निभा रहे है , और मुख्य भूमिका भगवान श्री राम की भूमिका में राहुल भूचर जी नजर आयेंगे।  रावण की भूमिका में शाहबाज खान, भगवान हनुमान जी की भूमिका में बिंदु दारा सिंह नजर आएंगे।  और राकेश बेदी विभीषण की भूमिका में नजर आएंगे। कैकेयी की भूमिका उपासना जी ( जो कपिल शर्मा के शो में बुआ जी ) और कई फिल्मी हस्तियाँ अयोध्या की रामलीला में स्टेज पे एक्टिंग करते नजर आएंगे।

अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है , और इसका प्रसारण 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर को दूरदर्शन पर हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी किया जाएगा।  अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक श्री प्रवेश साहिब वर्मा जी ने बोला अयोध्या की रामलीला को सूंदर बनाने की हमारी हर वर्ष कोशिश रहती हैं , भगवान श्री राम के भक्तों को दिखाने के लिए।  विश्व में सबसे ज्यादा भक्त श्री राम के हैं।

अयोध्या की रामलीला शुरू करने का हमारा एक ही मकसद था की अयोध्या की रामलीला के कमिटी मुख्य संरक्षक श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा जी ने बोला की 25 सितम्बर से 5 अक्टूबर देखना न भूले , अयोध्या की रामलीला शाम 7 से 10 बजे तक दूरदर्शन पर लाइव और ग्राउंड में बैठकर भी देखने का विशेष प्रबंध किया जा रहा हैं इस बार अयोध्या की रामलीला में।

getinf.dreamhosters.com

Related posts