छोटे कारोबारियों को सहयोग कर स्थानीय व्यापारों को मदद करेगी
नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा में इस बार दिवाली थोड़ी अलग तरीके से मनाई जाएगी| कोवीड-19 महामारी ने हम सब को प्रभावित किया है, खास कर स्थानीय विक्रेता और छोटे व्यवसाय सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं| अधिकांश विक्रेता अपने व्यवसाय को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं| उनकी यही मेहनत को समर्थन देने और उनके लिए दिवाली का त्यौहार और खुशाल बनाने, गोकुलधाम सोसाइटी एक खास पहल करने वाली है| सोसाइटी कि महिला मंडल इन छोटे व्यवसायों को मदद करने के लिए सोसाइटी में एक बाजार का आयोजन करने वाली है|
गोकुलधाम सोसाइटी में दिवाली की तैयारियां हो रही है और उसकी शॉपिंग करने महिला मंडल बाजार जाने का प्लान बनाती है| त्यौहार की वजह से बाजार की सभी दुकानें तो रोशन हो उठी हैं और सड़कें भी छोटे विक्रेताओं से भरी है जो दिवाली सजावट के अन्य सामान बेच रहे हैं| पर अचानक पुलिस आती है और इन विक्रेताओं और फेरीवालों को हटाकर उन्हें बाजार क्षेत्र में आने से मना करती है| उनका मायूस चेहरा देख महिला मंडल उन्हें मदद करने का ठान लेती है| वह सभी विक्रेताओं और फेरीवालों को सोसाइटी कंपाउंड में लेकर जाते है और उन्हें वहां बाजार लगाने का सुझाव देती है|
पर जब महिला मंडल इन विक्रेताओं को लेकर गोकुलधाम सोसाइटी पहुँचती है तोह उनका सामना भिड़े से होता है| टेम्पो भरकर सामन सोसाइटी कंपाउंड में उतारते हुए देखकर भिड़े तुरंत घर से नीचे आते है| कंपाउंड पहुँचने पर महिला मंडल से बात कर भिड़े को पता चलता है कि इन व्यापारियों को महिला मंडल ने ही सोसाइटी में बुलाया है| पर सेक्रेटरी होने के नाते, भिड़े उन्हें बिना अनुमति के सोसाइटी में विक्रेताओं को जगह देने से इंकार कर देते है| फिर क्या? माधवी और भिड़े आमने सामने हो जाते है और दोनों ही अपनी बात पर डटकर खड़े हो जाते है| अब आगे क्या होगा, यह तो अगला एपिसोड देखकर ही समाज आएगा| पर जो भी हो, दर्शको के लिए यह मनोरंजन से भरपूर होगा और हंसीं से लोटपोट होने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शनिवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर|
getmovieinfo