जेठालाल और सुंदरलाल साथ में मनाएंगे गणेशोत्सव

नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा में आख़िरकार गोकुलधाम सोसाइटी में गणपति बाप्पा का आगमन हो चूका है। सोसाइटी के सभी सदस्य बेहद खुश है कि गणपति बाप्पा सोसाइटी में आ गए है और अब सोसाइटी में गणेशोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा सकता है।चैन की सास लेते हुए जब जेठालाल गणपति बाप्पा को हाथ जोड़कर प्राथना करते है कि इसके आगे कोई और संकट न आए, तब सोसाइटी में अचानक से सुंदरलाल पहुँच जाते है।

दरअसल सोसाइटी में गणपति बाप्पा के आगमन संबंधित कई सारी घटनाएँ अनुभव होती है| जिससे भिड़े और अन्य गोकुलधामवासियों को इस साल सोसाइटी में गणेशोत्सव मनाने पर संदेह होने लगता है।पर सभी परेशानियों के बाद आखिर में गणपति बाप्पा खुशियाँ लेकर गोकुलधाम सोसाइटी पहुंच जाते है।सभी गोकुलधामवासी व्यक्तिगत रूप से योगदान देकर गणेशोत्सव के लिए कुछ न कुछ प्लान कर रहे है।जेठालाल भी अपनी ख़ुशी गोकुलधामवासियों के साथ मना ही रहे थे उसी वक़्त अचानक से सुंदरलाल अपने मित्रों के साथ गोकुलधाम सोसाइटी में पहुंच जाते है।

सुंदरलाल की गोकुलधाम आने की वजह जेठालाल को पता नहीं है लेकिन सुंदरलाल का अपने दोस्तों के साथ गोकुलधाम आना किसी खास वजह से हो सकता है। क्या कोई नई परेशानी है? सुंदरलाल क्या कोई संदेश लेकर आए है या कोई नया बिज़नेस चालू करने के इरादे से आया है, यह जानने के लिए देखते रहिये नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत तारक मेहता का उल्टा चष्मा सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे सिर्फ सब टीवी पर।

getmovieinfo

 

Related posts