शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली
भारत के सबसे बड़े प्रीमियम फिल्म एक्जिबिटर पीवीआर सिनेमा ने दिल्ली के वेगास मॉल में अपना नया मल्टीप्लेक्स लांच किया है। बारह स्क्रीन वाला यह मल्टीप्लेक्स उत्कृष्टता का बेजोड़ नमूना है, यहां बेमिसाल मेजबानी के इंतजाम और शानदार इंटीरियर्स के साथ आईमैक्स और 4डीएक्स जैसे इंटरनेशनल फॉरमेट पेश किए गए हैं। इस शुरुआत के साथ, पीवीआर सिनेमा की दिल्ली में उपस्थिति बढ़कर 16 मल्टीप्लेक्स में 62 स्क्रीन और उत्तरी भारत में 56 मल्टीप्लेक्स में 244 स्क्रीन तक पहुंच जाएगी।इस अत्याधुनिक डिज़ाइन वाले सिनेमा को खूबसूरत रंगों, लाइटिंग और प्रीमियम सीटिंग सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यहां 1,833 दर्शकों की बैठने की क्षमता के साथ 70, 000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है।
अत्याधुनिक तकनीक के साथ, 12-स्क्रीन वाले सुपरप्लेक्स में एक आईमैक्स स्क्रीन, एक 4 डीएक्स स्क्रीन, दो अल्ट्रा-प्रीमियम ल्यूक्स ऑडिटोरियम शामिल हैं। इसी के साथ ही पीवीआर प्लेहाउस में सात मेनस्ट्रीम ऑडिटोरियम के साथ खासतौर पर बच्चों के लिए मनोरंजक सुविधाओं से लैस एक विशेष ऑडिटोरियम भी है।थिएटर बारको 4के प्रोजेक्शन से लैस है, इसके नौ ऑडिटोरियम में डॉल्बी 7.1 सराउंड सिस्टम और अन्य में डॉल्बी एटमॉस सिस्टम दिया गया है। इसके छह ऑडिटोरियम में नेक्सजेन 3डी यूएचडी स्क्रीन लगायी गयी हैं। इसके अलावा, सभी ऑडिटारियम में रेक्लाइनर्स दिए गए हैं, जो कि दर्शकों को सिनेमा देखने का एक आरामदायक और लक्जीरियस अनुभव प्रदान कराते हैं। इस मल्टीप्लेक्स की लांचिंग के मौके पर मरजांवा फिल्म के अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी मौजूद थे।