फ़िल्म समीक्षा कॉमेडी के साथ एक शानदार फ़िल्म बाला

 

शहज़ाद अहमद 

अब फिल्म को लेकर भी ऑडियंस काफी एक्साइटेड है और सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रही है। फिल्म में आयुष्मान एक गंजे व्यक्ति की भूमिका में है जिसकी उम्र तो कम है लेकिन अपने गंजेपन की वजह से वह अपनी उम्र से बड़ा लगता हैऔर उसकी शादी भी नहीं हो रही है।कम उम्र में उसके बाल झड़ गए हैं। सोसाइटी में उसका कैसे कैसे मजाक बनता है और कैसे अपने उसका गंजापन उसके ही प्यार का दुश्मन बनता है।बचपन में बालमुकुंद उर्फ बाला आयुष्मान खुराना के बाल घने और सिल्की थे और वह उन पर इतराया भी खूब करता था। मगर पच्चीस साल की उम्र तक आते-आते उसका घना और खिला चमन ऐसा उजड़ा कि सर के बाल तेजी से जाने लगे। बढ़ते गंजेपन के कारण बाला की बचपन की गर्लफ्रेंड उसे छोड़ कर चली जाती है। समाज में उसका मजाक बनता है। नौकरी में डिमोशन मिलता है और एग्जिक्यूटिव के पद से फेयरनेस क्रीम बेचने का काम दिया जाता है। उसकी शादी नहीं हो पाती। बालों को सिर का ताज समझनेवाला बाला बालों को उगाने की जो सैकड़ों नुस्खे अपनाता है, वे भले हास्यास्पद या घिनौने हों, मगर बाला को यकीन है कि उसके बालों की बगिया एक दिन जरूर खिलेगी।हालांकि उसकी बचपन की स्कूल मेट लतिका भूमि पेडनेकर उसे बार-बार आईना दिखाने की कोशिश करती है, मगर वह लतिका से चिढ़ता है। पेशे से जानी-मानी दबंग वकील लतिका काले रंग के कारण नकारी जाती रही है, मगर उसने कभी खुद को हीन महसूस नहीं किया। उधर बाल उगाने की हर तरकीब आजमा चुका बाला जब हेयर ट्रांसप्लांट के लिए खुद को तैयार करता है, तो उसे पता चलता है कि डायबिटीज के कारण उसे समस्या हो सकती है। हर तरह से हताश होने के बाद वह अपने पिता (सौरभ शुक्ला) द्वारा लाया हुआ विग पहनता है, तो उसका आत्मविश्वास लौटता है। उसी कॉन्फिडेंस के बल पर वह टिक टॉक स्टार परी (यामी गौतम) से अपने प्यार का इजहार करता है। बात शादी की मंजिल तक पहुंचती है, मगर परी बाला के गंजेपन से अनजान है। क्या होगा ।फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी हैं। भूमि फिल्म में सांवली लड़की के किरदार में हैं तो वहीं यामी मॉर्डन, स्टाइलिश और खूबसूरत दिखाई गई हैं। फिल्म में बेहद शानदार मैसेज भी छिपा है ये देखने केलिए सिनेमाघरों में जाना जरूरी है। कॉमेडी के साथ परोसी गई इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं।

निर्देशक         अमर कौशिक

कलाकार. आयुष्मान खुराना , यामी गौतम ,

भूमि पेडनेकर , जावेद जाफरी ,सौरभ शुक्ला

 

रेटिंग     4 /5  ⭐⭐⭐⭐

Related posts