शहज़ाद अहमद
सूरज पंचोली और निर्देशक इरफान कमल नई दिल्ली के पंचतारा होटल ली मेरिडियन में अपनी आगामी फिल्म ‘सेटेलाइट शंकर’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। फिल्म में सूरज पंचोली एवं मेघा आकाश मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 8 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में बॉलीवुड के बजरंगी भाई जान (सलमान खान) की विशेष उपस्थिति होगी। फिल्म इरफान कमल द्वारा निर्देशित और मुराद खेतानी, अष्विन वर्दे, भौमिक गोंदालिया और एससीआईपीएल द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई है। सूराज पंचोली फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाते आएंगे, जबकि मेघा आकाश उनकी प्रेमिका के किरदार में दिखेंगी।मीडिया के साथ बातचीत में सूरज ने कहा कि ‘मैं हमेशा अपने लुक टेस्ट के दौरान भारतीय सेना और उसके जवान की कहानी पर काम करना चाहता था। मैंने एक जवान की पोशाक भी पहनी थी, जिसमें मैंने खुद को बहुत शक्तिशाली पाया और मुझे एहसास हुआ कि इस फिल्म में मेरे पास इस तरह की प्रतिष्ठित भूमिका को निभाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।’