दोस्त हमारे जीवन का अहम हिस्सा होते हैं। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे लोग ताउम्र संभालकर रखते हैं, चाहे वे कितने ही बूढ़े क्यों ना हो जाएं। फ्रेंडशिप डे के मौके पर, एण्डटीवी के कलाकारों ने अपने बचपन के उन दोस्तों के बारे में बात की, जो आज भी उनके बेस्ट बडीज हैं। उनमें शामिल हैं, मौली गांगुली (महासती अनुसुइया, ‘बाल शिव‘), कामना पाठक (राजेश सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘), और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, ‘भाबीजी घर पर है‘)। एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ की महासती अनुसुइया, मौली गांगुली,कहती हैं,‘‘यह…
Read More