ह्यूंडई मोटर इंडिया ने 4 भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ किया एमओयू, खेलों के उत्साह को प्रदर्शित करते हुए ‘द ड्राइव विदिन’ कैंपेन शुरू किया

एचएमआईएल ने 4 भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ एक साल के लिए किया गठजोड़

– स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिज, तानिया भाटिया और शेफाली वर्मा ह्यूंडई के ‘द ड्राइव विदिन’ कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनीं

– यंग और प्रोग्रेसिव ब्रांड के तौर पर ह्यूंडई लगातार बदलाव का चेहरा बनी हुई है और ‘द ड्राइव विदिन’ कैंपेन के तहत डिजिटल फिल्म के माध्यम से इन महिला क्रिकेटर्स की जीत की कहानी दर्शायी जाएगी

देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रदाता और भारत में अपनी स्थापना के बाद से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज अपने ‘द ड्राइव विदिन’ कैंपेन की शुरुआत की और भारत में अन्य एथलीट में महिलाओं की सच्ची प्रेरणा के तौर पर चार भारतीय महिला क्रिकेटर्स के साथ एमओयू किया। ह्यूंडई ने स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिज, तानिया भाटिया और शेफाली वर्मा के साथ ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सालभर का करार किया है। इसके तहत भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा।

एमओयू पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के एमडी व सीईओ श्री सियोन सियोब किम ने कहा, ‘ह्यूंडई का खेलों, हमारे खिलाड़ियों और दर्शकों के साथ लंबा जुड़ाव रहा है। मोबिलिटी से परे भी साथ देने के हमारे वादे के अनुरूप हमें भारतीय महिला क्रिकेट की प्रेरक खिलाड़ियों के साथ गठजोड़ का एलान करते हुए खुशी हो रही है। इन महिला खिलाड़ियों का उत्साह पूरे देश के लिए प्रेरणा बनेगा। ह्यूंडई के उत्साह को आगे बढ़ाने के लिए ब्रांड एंबेसडर के तौर पर इनको जोड़ने का हमें गर्व है। भारत की श्रेष्ठ महिला क्रिकेटर्स के साथ यह गठजोड़ भारत के नए युग की प्रतीक युवा महिलाओं को सक्षम बनाने की ह्यूंडई की प्रतिबद्धता की झलक भी दिखाता है।’

ह्यूंडई नए मानक स्थापित करते हुए भारतीय महिला क्रिकेटर्स के उत्साह का उत्सव मना रही है और ‘द ड्राइव विदिन’ कैंपेन के माध्यम से लाखों को प्रेरित कर रही है। द ड्राइव विदिन कैंपेन में इन खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता और मेहनत को दिखाया जाएगा, जिसने इन्हें सीमाओं को तोड़ने के लिए ताकत दी। साथ ही आगे बढ़ने में करीबी लोगों से मिले सहयोग को दर्शाया जाएगा।

कैंपेन की शुरुआत के मौके पर एचएमआईएल के वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना, टी20 बल्लेबाजों में दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिज, आईसीसी द्वारा महिला क्रिकेट रैंकिंग में पांच बेस्ट ब्रेकआउट स्टार्स में शुमार व दूसरे नंबर की टी20 बल्लेबाज तानिया भाटिया और सबसे कम उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुकी शेफाली वर्मा उपस्थित रहीं।

भारत के सबसे ज्यादा प्रेफर किए जाने वाले ऑटो ब्रांड के तौर पर भारत में ह्यूंडई क्रिकेट से जुड़ी है और घरेलू स्तर पर होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों की एसोसिएट स्पॉन्सर के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से साझेदारी की है।

getmovieinfo

Related posts