आज से स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए नया ड्रामा, उड़ने की आशा लेकर आ रहा है। इस शो में कंवर ढिल्लन (सचिन) और नेहा हसोरा (साइली) है। स्टार प्लस का ये नया शो सचिन और साइली की प्रेम कहानी और रिश्तों की जटिलताओं और इक्वेशन पर फोकस करेगा। वहीं शो के टेलिकास्ट को लेकर एक्साइटेड शो के लीड एक्टर कंवर ढिल्लन ने अपनी खुशी जाहिर की है।
आपको बता दें, मराठी पृष्ठभूमि पर आधारित ये शो एक पत्नी की इमोशनल रोलर कोस्टर राइड को दर्शाता है और कैसे वह अपने जिद्दी पति को एक जिम्मेदार व्यक्ति में बदल देती है, जो किसी न किसी लेवल पर पूरे परिवार को प्रभावित करता है। शो में एक्टर कंवर ढिल्लों ने सचिन का किरदार निभाया हैं, जो एक टैक्सी ड्राइवर है, जबकि नेहा हरसोरा ने शो में साइली की भूमिका निभाई हैं, जो एक फ्लोरिस्ट है और विभिन्न छोटे बिजनेस में हाथ आजमाती है और अपना जीवन गुजारती है।
इस शो के पहले प्रोमो के साथ ही दर्शक कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा पर प्यार और तारीफें लुटा रहे हैं। उनकी जोड़ी दर्शकों के लिए ताजी हवा के झोंके की तरह आती है। इसके प्रोमो के जरिए ऑडियंस ने दोनों के बीच एक अनूठी केमिस्ट्री देखी है, जिससे उनमें और अधिक की चाहत जाग उठी और अब आखिरकार वह दिन आ गया है जब शो टेलीविजन स्क्रीन दस्तक देने को तैयार है। इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखना दर्शकों के लिए वाकई एक विजुअल ट्रीट होगा। तो देखने न भूले उड़ने की आशा स्टार प्लस पर जो आज रात 9 बजे प्रसारित होगा।
*इस शो के टेलिकास्ट को लेकर एक्साइटेड कंवर ढिल्लों उर्फ सचिन कहते हैं,* “आखिरकार, वह दिन आ गया है जब हमारा शो उड़ने की आशा आज टेलीविजन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमने इसे बहुत प्यार, कड़ी मेहनत और बेहतरीन कंटेंट के साथ बनाया है। मैं भी ऑडियंस के शो देखने और उनका फीडबैक पाने के लिए उतना ही उत्सुक हूं। इसके साथ दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा, बेहतरीन प्रदर्शन और ऐसा कंटेंट देखने को मिलेगा जिससे वे जुड़ जाएंगे। मैं आज उड़ने की आशा के साथ एक नया चैप्टर शुरू कर रहा हूं। मैं वास्तव में आशा और दुआ करता हूं कि सचिन दर्शकों के दिल में जगह बना लें और वो आखिऱ में उससे प्यार करने लगे। हमें अपना प्यार और तालियाँ देते रहिए!”