सोलह किलो का लहंगा

इन दिनों शादियां सोशल मीडिया पर चर्चा और डिजाइनर लुक्स की दीवानगी की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कुछ लोग शादी को यादगार बनाने के लिए महीनों पहले से प्लानिंग करनी शुरू कर देते हैं, तो वहीं कुछ लोग बिल्कुल सादगी के साथ शादी-समारोह करना पसंद करते हैं। एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘ की हमारी अपनी गेंदा की शादी की तारीख करीब आ गई है। इस अवसर पर गेंदा का किरदार निभा रहीं श्रेणू पारीख ने अपनी रील मैरिज की तैयारियों के विषय में बात की। वह कहती हैं, ‘‘शादी से जुड़े ट्रैक्स (घटनाक्रम) काफी मजेदार होते हैं! एक असली दुल्हन की तरह ही मेरी बातें सुनी जा रही हैं और मैं इसके एक-एक पल का मजा ले रही हूं! खूबसूरत ज्वैलरी से लेकर, हेयरस्टाइल, मेकअप और कमाल की आउटफिट तक- इतने कम समय में काफी कुछ करना है! लेकिन मैं कोई शिकायत नहीं कर रही। गेंदा का ब्राइडल लुक सिंपल होकर भी बेहद सुंदर है।काॅस्ट्यूम डिजाइनर रीना चोपड़ा ने 16 किलो का कस्टमाइज लहंगा तैयार किया है। इसे पहनना वाकई बहुत मुश्किल काम है। जरा सोचिये इसे दिनभर पहनकर चलना कैसे होगा! इससे पहले मैंने इतने भारी-भरकम कपड़े कभी नहीं पहने हैं।

इसकी डिजाइनिंग काफी बारीकी से की गयी है और यह काफी शानदार है। हालांकि, जयपुर में शूटिंग करने के अपने फायदे हैं! पूरा माहौल ही जश्न का लग रहा है और हर किसी के चेहरे पर मुस्कान है। हम सभी अपने-अपने ट्रैडिशनल आउटफिट में जंच रहे हैं और खूब जमकर डांस कर रहे हैं। इसके साथ ही, शो में आगे ढेर सारा ड्रामा भी होने वाला है। शादी हो और कोई विपत्ति ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता! (हंसते हुए)‘‘

गेंदा के ब्राइडल लंहगे के बारे में काॅस्ट्यूम डिजाइनर रीना चोपड़ा कहती हैं, ‘‘शादी के इस जोड़े में चांदनी चैक वाले आकर्षण के साथ नजाकत का भी मेल है। अपनी शादी पर गेंदा पाॅप रेड के खूबसूरत शेड के साथ गोल्डन कारीगरी वाला लहंगा पहनने वाली है। लहंगे पर जरदोजी की नाजुक-सी एम्ब्राॅयडरी और गोटा पट्टी का काम किया गया है। पिंक और गोल्ड का खूबसूरत

काॅम्बिनेशन इसे एक बेहतरीन लुक दे रहा है। गहनों को खासतौर से हाथ से बनाया गया है, क्योंकि इस शो में कुंदन अग्रवाल की गहनों की एक दुकान है जोकि कस्टमाइज हैंड-मेड ज्वैलरी बनाने में पारखी हैं। इस शो में श्रेणू की शादी के खास दिन को भव्य बनाने के लिये हमने उनके स्किन टोन और फीचर्स को ध्यान में रखकर उनके पहनावे पर काम किया। उनका काॅस्ट्यूम डिजाइन, कपड़े और गहने उसके हिसाब से ही तैयार किये गये हैं।‘‘

‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में गेंदा और वरुण की शादी की तैयारियां देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर

Getmovieinfo

 

Related posts