सलमान ख़ान का “ब्रेकफास्ट विद माई लव” का वीडियो

शहज़ाद अहमद

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं

सलमान अपने फैंस के लिए अलग- अलग वीडियोज-तस्वीरें साझा कर रहे हैं

इस बीच कुछ देर पहले ही सलमान खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सलमान खान का ये वीडियो बाकी वीडियो से थोड़ा अलग है।दरअसल सलमान खान ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसमें सलमान खान अपने घोड़े को हरी पत्तियां खिलाते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में खास बात है कि वही पत्तियां खुद सलमान खान भी खाते जा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B-yf_IjlvK6/?igshid=1gxp29lk2ki0

इस वीडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा, ‘ब्रेकफास्ट विद माई लव।’लॉकडाउन की वजह से सलमान खान अपने पनवेल फॉर्महाउस पर ही फंस गए हैं। हाल ही में सलमान खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें वो बता रहे हैं कि निर्वान सोहेल खान का बेटा ने तीन हफ्तों से अपने पिता को नहीं देखा है। सलमान आगे बताया था कि वो फैमिली के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए वहां गए थे और फिर लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस कर रह गए। इसके साथ ही सलमान ने खुलाया किया था कि उनके पिता सलीम खान भी पिछले तीन हफ्तों से घर पर अकेले हैं।

Getmovieinfo.com

Tags #Salmankhan #lockdown #covid19

Related posts