शहज़ाद अहमद
सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वर्ष 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है
इन पद्म पुरस्कारों में सिनेमा की दुनिया से एकता कपूर, करण जौहर, कंगना रनौत, अदनान सामी और सुरेश वाडकर के नाम शामिल हैं
इस मौके पर खुशी जताते हुए कंगना रनौत ने कहा, ‘मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं इसके लिए अपने देश को धन्यवाद देती हूं। मैं इसे हर उस महिला को समर्पित करती हूं जो सपने देखने की हिम्मत करती है। हर बेटी को, हर मां को, हर उस महिला के सपनों को जो हमारे देश का भविष्य साकार करेगी।’
https://twitter.com/narendramodi/status/1221095895816720386?s=19
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है। पीएम ने लिखा, ‘पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले सभी लोगों को बधाई। अवॉर्ड पाने वाले लोगों ने हमारे समाज और देश के लिए योगदान दिया है।’
Tag. #kanganaranaut #karanjohar #adnansami #ektakapoor #bollywood #padmaawards #padmaawardswinner #bollywoodupdates #awards2020 #republicday #civiliansawards