रंगमंच की दुनिया में एक बार फिर फेलिसिटी थिएटर लेकर आ रहा है “महाभारत द एपिक” 

भारत की अग्रणी थिएटर प्रोडक्शन कंपनी फेलिसिटी थिएटर और इसके अध्यक्ष राहुल बुचर ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में उनके महान कृति, महाभारत द एपिक टेल की प्रेस-कॉन्फ्रेंस करी । दुनिया के प्रख्यात नाम पुनीत इस्सर द्वारा लिखित और निर्देशित महाभारत की भव्य पेशकश भी की जाएगी। फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के प्रसिद्ध सितारों से सजा महाभारत, पौने तीन घंटे तक पांच नए शो के रूप में दर्शकों के आगे पेश किया जाएगा ।

पूरे भारवर्ष  में टेलीविजन पर कास्ट करी गयी महाभारत का यह रूप अब रंगमंच के पर्दे पर लोगों को लुभाएगा।राहुल बुचर ने बताया यह शो जिसके लिए काफी पहले से रिहर्सल कर खूब मेहनत करि गयी अब 14 और 15 मई को दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में दिखाया जायेगा। इस शो में महान कलाकार भाग ले रहें है। एक्टर गुफी पेंटल,एक्टर सुरेंद्र पाल,एक्टर पुनीत इस्सर, एक्ट्रेस निखार खुल्लर, ममता जैन,आदि कलाकार इस  महान कृति, का हिस्सा बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। एक्टर गुफी पेंटल ने कहा कि  महाभारत शो के जरिए भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बचाने का फिर से प्रयास किया गया है। इसमें काम करके सभी ने अपने किरदारों को जीवंत जीने का अनुभव मिला है ।

getinf.dreamhosters.com

Related posts