प्राइम वीडियो ने मशहूर लेखिका एवं स्टैंड-अप कॉमेडियन, सुमैरा शेख द्वारा प्रस्तुत बेहद खास एवं बिल्कुल नए स्टैंड-अप शो ‘डोंगरी डेंजर’ के लॉन्च की घोषणा की

सुमुखी सुरेश के डायरेक्शन में तैयार, डोंगरी डेंजर को ओ.एम.एल. एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस और मोटरमाउथ राइटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने को-प्रोड्यूस किया है

प्राइम वीडियो ने आज इस शो का मनोरंजन से भरपूर ट्रेलर भी रिलीज़ किया है

भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों में प्राइम वीडियो के सभी मेंबर्स 25 फरवरी, 2022 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर ‘डोंगरी डेंजर’ की स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं

प्राइम वीडियो ने आज अपने कॉमेडी शो की सूची में एक नए शो को शामिल करते हुए, अपने स्टैंड-अप स्पेशल ‘डोंगरी डेंजर’ के लॉन्च की घोषणा की, जिसमें मशहूर लेखिका एवं स्टैंड-अप कॉमेडियन सुमैरा शेख नज़र आने वाली हैं। सुमैरा 25 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाले अपने पहले स्टैंड-अप स्पेशल के साथ दर्शकों को दिल खोलकर हँसाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले भी वह प्राइम वीडियो के पुरस्कार विजेता शो, पुष्पावल्ली में लेखकों और अभिनेताओं में से एक के रूप में स्ट्रीमिंग सेवा से जुड़ी थीं। प्राइम वीडियो ने आज इस स्पेशल शो का ट्रेलर भी जारी किया, जिसमें सुमैरा  रोड ट्रिप, गैंगस्टर्स के लिए अपने प्यार और डोंगरी में अपनी परवरिश के बारे में बात करती हुई नज़र आती हैं। सुमुखी सुरेश के डायरेक्शन में तैयार इस शो को ओ.एम.एल. एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोड्यूस और मोटरमाउथ राइटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने को-प्रोड्यूस किया है।

स्टैंड-अप कॉमेडियन सुमैरा शेख हँसते हुए कहती हैं, “एक हास्य कलाकार के लिए उसका पहला स्टैंड-अप स्पेशल बिल्कुल उसकी शादी की तरह होता है, इसलिए मैं तो कहूँगी कि मैं दर्शकों के सामने अपनी शादी का वीडियो प्रस्तुत कर रही हूँ। सबसे अच्छी बात है कि मेरा पहला स्टैंड-अप स्पेशल अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने वाला है, क्योंकि मेरे सफ़र की शुरुआत भी तो यहीं से हुई थी। मैं 2017 से ही डोंगरी डेंजर को तैयार करने में जुटी हूँ, लेकिन इन तमाम चीजों को एकजुट करने का मौका मुझे हाल ही में मिला है। फिक्शन लिखने की शुरुआत करते हुए मैंने अपनी आवाज़ को लोगों तक पहुँचाने की ओर एक कदम बढ़ाया है। किसी ग्रुप में आपकी रैंक क्या है या कैसे सुनामी के पानी का वापस जाने वाला वीडियो मन को सुकून देता है, मेरे पास इन सब चीजों पर गौर करने वाले कुछ छोटे-छोटे किस्से मौजूद हैं, लेकिन मैंने डोंगरी में अपनी परवरिश, या फिर किसी की शादी में भाग लेने की तुलना में भाई के अंतिम संस्कार के दौरान रिश्तेदारों की टीका-टिप्पणी के बारे में बात करके कहानी सुनाने का तरीका भी खोज लिया है। मैंने किसी भी शादी में शिरकत की है। मैं इस अवसर के लिए बेहद एहसानमंद हूँ, और उम्मीद करती हूँ कि लाइव शो के दर्शकों की तरह दुनिया भर के तमाम दर्शक इस शो को भी काफी पसंद करेंगे।”

getinf.dreamhosters.com

Related posts