शहज़ाद अहमद
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में दर्शकों को एक ज़बर्दस्त सरप्राइज़ मिलने वाला है
भारतीय टीवी के इतिहास के सबसे लोकप्रिय शोज़ में शामिल रामायण का प्रसारण दूरदर्शन नेशनल पर फिर से किया जा रहा है
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी सूचना ट्वीट करके दी। जावड़ेकर ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करके बताया कि जनता की मांग पर शनिवार यानि 28 मार्च से दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर रामायण का फिर से प्रसारण होगा। पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा।
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi@PIBIndia@DDNational
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में कई लोगों ने इसको लेकर ट्वीट किये थे कि लॉकडाउन के दौरान घरों में वक़्त बिताने के लिए रामायण अच्छा विकल्प है। प्रकाश जावड़ेकर के इस ट्वीट के बाद तमाम लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए महाभारत और चाणक्य के पुन: प्रसारण की मांग उठाई है। बता दें कि रामायण का प्रसारण सबसे पहले 1987 से 1988 तक चला था। भारतीय टीवी के यह सबसे सफल शोज़ में शामिल है।रामायण का निर्माण और निर्देशन हिंदी सिनेमा के वेटरन फ़िल्ममेकर रामानंद सागर ने किया था। रामायण के नाम दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले टीवी शो का भी रिकॉर्ड है।
Tags #ramayana #doordarshan #bollywoodnews