ज़ी एंटरटेनमेन्‍ट ने ‘रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के साथ ‘ज़ी कुश्‍ती दंगल’ का शुभारंभ किया

 

शहज़ाद अहमद / नई दिल्ली 

रेसलर सुशिल कुमार, विनेश फोगट, दिव्या ककरण  और संदीप तोमर ने ‘कुश्‍ती दंगल’ के उद्घाटन सत्र कार्यक्रम के लॉन्‍च की शोभा बढ़ाई, इसका आरंभ 3 नवंबर, 2019 को होगा ‘ज़ी कुश्‍ती दंगल’ का प्रसारण बिग मैजिक, बिग गंगा, ज़ी बॉलीवुड और ज़ी हिन्‍दुस्‍तान पर किया जायेगा जाने-माने अभिनेता और सांसद रवि किशन ने ब्रांड एम्‍बेसडर के तौर पर इस कार्यक्रम को अपना सहयोग दिया ज़ी एंटरटेनमेन्‍ट एंटरप्राइजेस लिमिटेड (ज़ीईईएल) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्‍ल्‍यूएफआई) के तत्‍वाधान में, ‘ज़ी कुश्‍ती दंगल’ की घोषणा की। इस कार्यक्रम का आयोजन आज दिल्‍ली में किया गया। ‘ज़ी कुश्‍ती दंगल’ की बेहतरीन शुरुआत के लिये, सुशिल कुमार, विनेश फोगट, दिव्या ककरण   और संदीप तोमर जैसे महान रेसलर्स पहुंचे हुए थे। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के आरंभ की घोषणा के मौके पर इन सारे खिलाडि़यों ने उपस्थित होकर उसकी शोभा बढ़ायी। मशहूर एक्‍टर और सांसद रवि किशन जो की इस दंगल के ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका में हैं , उनके सहयोग से ज़ी कुश्ती दंगल सही मायनो में दर्शको को मनोरंजन प्रदान करने के लिए तैयार हैं रेसलिंग के क्षेत्र में खेलों के स्‍तर को कहीं ऊपर उठाते हुए, इस दंगल का पहला सीजन 3 नवंबर, 2019 से शुरू होगा। 8 फ्रेंचाइची टीम के साथ, हर टीम में 4 पुरुष और 3 महिला ग्रैपर होंगे। कुल 8 रेसलर्स वजन की 7 श्रेणियों और 151 बाउट में मुकाबला करेंगे।इस कुश्‍ती दंगल का आयोजन बनारस और जयपुर में किया जायेगा, जबकि खिलाड़ियों का चयन मध्‍यप्रेदश, बिहार, उत्‍तरप्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तराखंड, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ से किया जायेगा। रेसलिंग को परिवार के साथ देखने का शो बनाने के वादे के साथ, दो घंटे का यह जबर्दस्‍त एक्‍शन मनोरंजन से भरपूर होगा। इसका प्रसारण बिग मैजिक, बिग गंगा, ज़ी बॉलीवुड और ज़ी हिन्‍दुस्‍तान पर किया जायेगा।

Related posts