क्या आप जानते हैं काशीबाई बाजीराव बल्लाळ में अपने रोल के लिए वेंकटेश पांडे ने रणवीर सिंह से ली थी प्रेरणा?

जोधा अकबर और झांसी की रानी जैसे शोज़ की शानदार सफलता के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में अपने सबसे बड़े ऐतिहासिक महाधारावाहिक का प्रीमियर किया, जिसमें मराठा साम्राज्य की सबसे प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक काशीबाई बाजीराव बल्लाळ की भूली हुई कहानी दिखाई जा रही है। यह शो अपनी शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीत रहा है, जहां नन्हीं काशीबाई (आरोही पटेल) और बाजीराव (वेंकटेश पांडे) की जोड़ी देश भर में खूब पसंद की जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं वेंकटेश पांडे यानी हमारे यंग बाजीराव पेशवा अपने करियर में हमेशा चैलेंजिंग रोल्स लेने के लिए तैयार रहते हैं और इस शो में अपने किरदार के लिए उन्होंने रणवीर सिंह से प्रेरणा ली थी?

वेंकटेश पांडे ने इस शो में बाजीराव के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है और एक बड़ा सोशल मीडिया फैन बेस बना लिया है। जहां किसी किरदार को निभाने के उनके अपने तौर-तरीके और अपने अंदाज़ हैं, वहीं बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह उन्हें हर दिन खुद को निखारने और बेहतर बनाने का हौसला दे रहे हैं। सेट पर वेंकटेश रोज अपने पसंदीदा किरदार यानी बाजीराव के रणवीर सिंह के लेवल को मैच करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वो ओरिजिनल पेशवा की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए क्रिएटिव टीम से इनपुट्स ले रहे हैं। अपनी तैयारियों के दौरान वो हथियारों का इस्तेमाल करते समय अपनी कुशलता में सुधार ला रहे हैं। उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए घुड़सवारी भी सीखी और अपना वजन भी बढ़ाया।

वेंकटेश बताते हैं, ‘‘बाजीराव के किरदार ने मुझे एक कलाकार के तौर पर अपनी सीमाएं आजमाने का मौका दिया। हालांकि रणवीर सिंह जैसी खूबी को मैच करना मुश्किल है, लेकिन मैं अपने किरदार को अच्छी तरह मांझने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत कर रहा हूं और उस फिल्म में सुपरस्टार के काम से प्रेरणा ले रहा हूं। हर दिन एक नई चुनौती होती है और मुझे यह देखकर बड़ी खुशी होती है कि मेरे फैंस और इंडस्ट्री के लोग मेरे काम को नोटिस कर रहे हैं।‘‘

जहां काशीबाई और बाजीराव हाल ही में आए एक मोड़ के बीच अपने रिश्तों पर विचार कर रहे हैं, वहीं बाजी को पता चलता है कि काशीबाई शुरुआत से ही सही थी और उन्होंने हमेशा राज्य की भलाई के लिए काम किया। उन्हें यह जानकर हैरानी होती है कि शिवूबाई की मदद से राधाबाई ने काशी की सराहना करने के बजाय उन्हें प्रताड़ित किया था। अब वो काशी के लिए न्याय चाहते हैं और सच्चाई जानने के लिए अपनी मां का सामना करने का फैसला करते हैं। आगे क्या होगा? क्या राधाबाई बाजी को सच बता पाएगी और अपनी गलतियां स्वीकार करेंगी?

getinf.dreamhosters.com

 

Related posts